Uttarakhand News: विधायक के बयान पर भड़की भीम आर्मी, सितारगंज में किया जोरदार प्रदर्शन

रुद्रपुर में विधायक के बयान पर भड़की भीम आर्मी और जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सितारगंज: रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोरा के मुस्लिम समुदाय को लेकर दिए गए कथित "कठमुल्ला" बयान के विरोध में भीम आर्मी ने तीखा रुख अपनाते हुए शुक्रवार को सितारगंज के तिरंगा चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका।

प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पुतले पर लगी विधायक शिव अरोरा की तस्वीर पर जूते बरसाए और ‘जूता खोर विधायक मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। करीब एक घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन ने पूरे क्षेत्र में माहौल गर्मा दिया। आक्रोशित सत्येंद्र कुमार ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री के इशारे पर विधायक ने मुस्लिमों के खिलाफ बयान दिया है, तो हम कसम खाते हैं कि इस्लाम कबूल कर लेंगे। उन्होंने विधायक को मानसिक रूप से असंतुलित बताते हुए मांग की कि वह सार्वजनिक रूप से मुस्लिम समाज से माफी मांगें, अन्यथा उनका “जूते से इलाज” किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भीम आर्मी ने इस बयान को समाज में सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाला बताया और कहा कि इससे न केवल मुस्लिम समाज बल्कि पूरे प्रदेश का सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। सत्येंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि यह पहला मौका नहीं है जब विधायक शिव अरोरा ने ऐसा बयान दिया हो। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व भी विधायक ने रुद्रपुर की मार्केट को बचाने की बात कहकर व्यापारियों की सैकड़ों दुकानें तुड़वा दी थीं।

उन्होंने यह भी कहा कि हर बार जब विधायक मुस्लिम विरोधी बयान देते हैं, उसके बाद हिंदू समाज के खिलाफ कोई बड़ा षड्यंत्र सामने आता है। इससे साफ है कि यह केवल राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास है, जिसमें आम जनता को नुकसान होता है।

भीम आर्मी का यह प्रदर्शन सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। सत्येंद्र कुमार का वीडियो, जिसमें वह विधायक को जूता दिखा रहे हैं, पत्रकारों और यूट्यूब चैनलों पर भी तेजी से फैल रहा है।

प्रदेशभर में यह मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है, जिससे राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है।

Location : 
  • Sitarganj

Published : 
  • 7 June 2025, 8:49 PM IST

Advertisement
Advertisement