

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के प्रमुख उद्योग पति मुकेश अंबानी शुक्रवार को बदरी-केदारनाथ धाम पहुंचे और भगवान की पूजा अर्चना की। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर तथा श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद हो रहे है।
Dehradun: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी शुक्रवार को बदरी-केदारनाथ के दर्शनों के लिए पुहंचे। यहां उन्होंने भगवान बदरीनारायण की पूजा अर्चना की।
जानकारी के अनुसार मुकेश अंबानी सुबह करीब 8:00 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह 8:30 बजे हेलिकॉप्टर से बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए रवाना हुए। देहरादून एयरपोर्ट से मुकेश अंबानी व उनके साथ पहुंचे अन्य लोग दो हेलिकॉप्टर से बदरी-केदारनाथ के दर्शनों के लिए रवाना हुए।
बता दें कि मुकेश अंबानी की केदारनाथ धाम एवं बदरीनाथ धाम में बड़ी आस्था है। वे हर साल बदरी केदार के दर्शन के लिए उत्तराखंड आते हैं। इसी कड़ी में आज मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे।
केदारनाथ बदरीनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मुकेश अंबानी का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद शॉल ओढ़ाकर मुकेश अंबानी का अभिनंदन किया गया। गुरुकुल के छात्रों ने धाम पहुंचने पर मुकेश अंबानी का मंत्र उच्चारण से स्वागत किया।
देहरादून में नाबालिक का अपहरण: पुलिस के पास सुराग, फिर भी आरोपी फरार; क्यों?
केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई पिछले वर्ष की तुलना में तीर्थयात्रियों की संख्या लागातार बढ़ी है। उन्होंने तीर्थयात्रियों से श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ दर्शनों हेतु आने की भी अपील की कहा कि धामों में बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है।
इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 नवंबर दोपहर 2:56 बजे शुभ मुहूर्त पर बंद होंगे। 23 अक्टूबर भैया दूज के पर्व पर शुभ लगनानुसार बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। वहीं गंगोत्री धाम के कपाट 6 माह शीतकाल के लिए 22 अक्टूबर को अन्नकूट पर्व पर अभिजीत मूहूर्त में पूर्वाहन 11 बजकर 36 मिनट पर विधिविधान से बंद कर दिए जाएंगे।
इस वर्ष 29 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं, जो पिछले वर्ष से अधिक है। सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए उचित व्यवस्था की है।
Uttarakhand Weather Update: चमोली, रुद्रप्रयाग समेत कई जिलों में बारिश, ठंड बढ़ने के आसार
अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम में 2915989 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये केदारनाथ धाम में इस यात्रा वर्ष अब तक 1656539 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं, तथा इस वर्ष अभी तक 1459 450 तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन कर लिए है।जो पिछले वर्ष 2024 के पूरे यात्रा काल के आंकड़ों से अधिक हैं।