

उधमसिंह नगर के काशीपुर में गुरुवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में 9वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने ही शिक्षक पर गोली चला दी।
काशीपुर में शिक्षक को मारी गोली
Udham Singh Nagar: काशीपुर से गुरुवार को एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। कुंडेश्वरी स्थित गुरु नानक स्कूल में बुधवार को एक 9वीं के छात्र ने अपने शिक्षक पर गोली चला दी। गोली लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। शिक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया।
पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है और तमंचा बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना कुंडेश्वरी स्थित गुरु नानक स्कूल की है। गोली लगने से घायल शिक्षक की पहचान गगन सिंह के रूप में हुई है।
गोली लगने से घायल शिक्षक
जानकारी के अनुसार काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार को शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली सुबह 9.45 बजे भौतिक विज्ञान की क्लास लेने पहुंचे। मध्यांतर के बाद वह क्लास रूम से बाहर निकलने लगे, तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और उन पर फायर झोंक दिया।
गोली शिक्षक गगन सिंह के कंधे में लगी, जिससे वे घायल हो गए। गोली चलने की आवाज़ के बाद बच्चे चीखते-भागते नज़र आए और पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्र को कुछ दिन पहले अनुशासनहीनता पर शिक्षक गगन सिंह ने डांटा था और थप्पड़ मारा था। इसी बात से नाराज़ छात्र ने अपने लंच बॉक्स में तमंचा छिपाकर स्कूल लाया और शिक्षक को निशाना बनाया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र के अन्य स्कूलों में भी भय और दहशत का माहौल है।
धरने पर बैठे शिक्षक
शिक्षकों में रोष
इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे जिले में शिक्षकों में रोष है। उत्तराखंड के सीबीएसई बोर्ड से जुड़े अध्यापक इस घटना के विरोध में धरने और हड़ताल पर बैठ गए हैं.काशीपुर सहित कई जगहों पर आज स्कूल बंद रखे गए हैं।
गुरुवार को स्कूलों में हड़ताल
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने आक्रोश जताते हुए जिले के सभी सीबीएसई बोर्ड मान्यता प्राप्त निजी पब्लिक स्कूलों को गुरुवार को बंद रखने का ऐलान किया है।
बच्चों की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता
लेकिन यह घटना केवल गोली चलने तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारे समाज और शिक्षा व्यवस्था के लिए गहरे सवाल खड़े करती है कि आखिर बच्चों के भीतर इतनी हिंसक प्रवृत्ति क्यों पनप रही है? क्या माता-पिता बच्चों के गुस्से और तनाव को समझ नहीं पा रहे? क्या स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य और काउंसलिंग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा?
उधमसिंह नगर: किशोरी के साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म, मामला दर्ज
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बच्चों की मानसिक स्थिति समय रहते नहीं समझी गई, तो आने वाले समय में बच्चे और अधिक हिंसक हो सकते हैं।
उत्तराखंड: उधमसिंह नगर पुलिस की इनामी बदमाशों को कड़ी चेतावनी..करें सरेंडर, नहीं तो एनकाउंटर
यह वारदात केवल काशीपुर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था के लिए चेतावनी है। अब ज़रूरत है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएँ।