हिंदी
उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र 9 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके सम्मान में फुल कोर्ट फेयरवेल रेफरेंस आयोजित किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को नया चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की है।
जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र को विदाई
Naintial: उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र 9 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके कार्यकाल के समापन पर हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से एक विशेष विदाई समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में हाईकोर्ट प्रशासन ने आधिकारिक नोटिस जारी कर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी होने की जानकारी दी है।
नोटिस के अनुसार शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट रूम में फुल कोर्ट फेयरवेल रेफरेंस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश, बार काउंसिल के पदाधिकारी, बार एसोसिएशन के सदस्य और बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे।
उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीजीएस रावत और महासचिव सौरभ अधिकारी ने सभी अधिवक्ताओं से इस गरिमामयी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र का न्यायिक योगदान उल्लेखनीय रहा है और यह कार्यक्रम उनके सम्मान में आयोजित किया जा रहा है।
उत्तराखंड हाईकोर्ट का अहम आदेश, नन्दा देवी महोत्सव में बकरों की बलि के लिए मिलेगा अस्थायी स्थल?
जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र का जन्म 10 जनवरी 1964 को हुआ था। शिक्षा के दौरान वे एनसीसी के बेस्ट कैडेट रहे और उन्होंने जूडो में गोल्ड मेडल भी हासिल किया। उन्होंने कला स्नातक (बीए) और विधि स्नातक (एलएलबी) की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1989 में वकालत की शुरुआत की।
उन्होंने अपने कानूनी करियर की शुरुआत मद्रास हाईकोर्ट से की। बाद में उनका नाम कर्नाटक बार काउंसिल में दर्ज हुआ। अपने लंबे वकालती करियर में वे संवैधानिक कानून, सिविल मामले, टैक्स, खनन, पर्यावरण और मध्यस्थता जैसे विषयों के विशेषज्ञ माने गए।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र
वर्ष 2015 में उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया। इसके बाद उनके न्यायिक अनुभव और दक्षता को देखते हुए उन्हें उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। उन्होंने 2017 में इस पद का कार्यभार संभाला और अपने कार्यकाल के दौरान न्यायिक प्रशासन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र के सम्मान में आयोजित होने वाला फुल कोर्ट फेयरवेल रेफरेंस एक परंपरागत और सम्मानजनक कार्यक्रम होता है, जिसमें न्यायपालिका और अधिवक्ता समुदाय उनकी न्यायिक सेवाओं को स्मरण करता है। इस दौरान वरिष्ठ न्यायाधीश और बार के प्रतिनिधि अपने विचार रखेंगे।
इसी बीच सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के विभिन्न हाईकोर्ट के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की है। कॉलेजियम की सिफारिशों में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट का अगला मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने का प्रस्ताव शामिल है।
नैनीताल जिला पंचायत चुनाव विवाद: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग से मांगी नियमावली, जानें क्यों
कॉलेजियम की इन सिफारिशों के बाद केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने पर आधिकारिक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यदि सिफारिश को स्वीकृति मिलती है, तो जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता उत्तराखंड हाईकोर्ट की कमान संभालेंगे। जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र के सेवानिवृत्त होने के साथ ही उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक महत्वपूर्ण न्यायिक अध्याय का समापन होगा, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।