उत्तराखंड का पहला GEN-Z पोस्ट ऑफिस: युवाओं के लिए स्मार्ट डाकघर की शुरुआत; इन सुविधाओं से लैस

पौड़ी में जीबी पंत प्रौद्योगिकी संस्थान में उत्तराखंड का पहला GEN-Z पोस्ट ऑफिस शुरू हो गया है। यह आधुनिक डाकघर युवाओं के लिए फ्री वाई-फाई, कैफेटेरिया, त्वरित सेवा डेस्क और विशेष वित्तीय सेवाएँ प्रदान करता है। छात्रों को स्पीड पोस्ट पर छूट और परामर्श शिविरों का लाभ मिलेगा।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 December 2025, 6:15 PM IST
google-preferred

Pauri: पौड़ी जनपद के घुड़दौड़ी में जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी संस्थान (जीबीपीआईईटी) परिसर में उत्तराखंड का पहला GEN-Z पोस्ट ऑफिस औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। इस आधुनिक डाकघर का उद्घाटन मुख्य पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखंड परिमंडल शशि शालिनी कुजूर और संस्थान निदेशक प्रो. डॉ. वी.के. बंगा ने संयुक्त रूप से किया।

यह डाकघर युवाओं के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है और पारंपरिक डाक सेवाओं को डिजिटल युग के अनुरूप बदलने का प्रयास करता है।

देश की सबसे पुरानी सेवाओं में दर्ज

मुख्य पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने कहा कि भारतीय डाक सेवा देश की सबसे पुरानी और विश्वसनीय सेवाओं में शामिल है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए GEN-Z पोस्ट ऑफिस में आधुनिक तकनीक और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह पहल न केवल छात्रों के लिए उपयोगी है, बल्कि आम जनता के लिए भी डाक सेवाओं की पहुंच को आसान बनाती है।

सरयू नदी में कटान से दहशत, अधीक्षण अभियंता ने किया निरीक्षण; जल्द शुरू होंगे तट संरक्षण कार्य

पोस्ट ऑफिस की विशेषताएं

जेन-जी पोस्ट ऑफिस की प्रमुख विशेषताएं युवाओं और छात्रों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। इसमें फ्री वाई-फाई, कैफेटेरिया और त्वरित सेवा सहायता डेस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा माई-स्टाम्प काउंटर, पार्सल बुकिंग एवं पैकेजिंग, पीपीएफ, आईपीपीबी बैंकिंग और अन्य वित्तीय सेवाएं भी प्रदान की गई हैं। विशेष रूप से छात्रों के लिए साप्ताहिक और पाक्षिक परामर्श शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे वे डाक सेवाओं से संबंधित सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें।

स्पीड पोस्ट पर 10 प्रतिशत तक की छूट

अधीक्षक डाकघर के अनुसार, छात्रों के लिए सबसे बड़ी सुविधा यह है कि वे किसी भी आवश्यक दस्तावेज़ की स्पीड पोस्ट पर 10 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस में डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन सेवाओं को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे युवा पीढ़ी के लिए यह और अधिक आकर्षक बन जाएगा।

घोसी उपचुनाव में सपा ने किया उम्मीदवार का ऐलान, जानें किस पर जताया पार्टी ने भरोसा

यह GEN-Z पोस्ट ऑफिस न केवल छात्रों के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह डाक विभाग और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग को भी मजबूत करेगा। इस पहल से डाक सेवाओं को आधुनिक बनाने और युवाओं को जोड़ने में मदद मिलेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम उत्तराखंड में डिजिटल डाक सेवाओं के विस्तार में मील का पत्थर साबित होगा। पौड़ी जिले में इस तरह का आधुनिक पोस्ट ऑफिस युवाओं को आकर्षित करने के साथ-साथ उन्हें सरकारी सेवाओं के प्रति जागरूक भी करेगा। भविष्य में इस तरह के और डाकघर अन्य जिलों में भी खोले जा सकते हैं, ताकि पारंपरिक डाक सेवाओं को डिजिटल युग में स्मार्ट और उपयोगी बनाया जा सके।

Location : 
  • Pauri

Published : 
  • 2 December 2025, 6:15 PM IST