

उत्तराखंड में मसूरी-देहरादून मार्ग पर गुरुवार को भीषण आग हादसे की खबर है। जिससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
मसूरी-देहरादून मार्ग पर कार बनी आग का गोला
देहरादून: मसूरी-देहरादून मार्ग पर गुरुवार को गलोगी के पास एक पर्यटक कार में भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। घटना से अफरातफरी मच गई।
डाइनामाइट न्यजू संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही घटना जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पर्यटक दिल्ली से उत्तराखंड मसूरी घूमने आ रहे थे। घटना के समय कार में चार लोग सवार थे, जिनमें दो पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल थीं। कार दिल्ली नंबर की है।
चश्मदीदों ने बताया कि चलती कार से धुआं निकलने के बाद उसमें आग लग गई। आनन-फानन में कार सवारों ने बाहर निकलकर जान बचाई। मौके पर कुछ ही देर में आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। कार बुरी तरह जल चुकी है। राहत की बात है कि कोई भी जख्मी नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही घटना जांच में जुट गई है।
आग से कार बुरी तरह जल चुकी है। राहत की बात है कि कोई भी जख्मी नहीं हुआ।
बता दें कि बीते दिनों चलती कार में आग के कई मामले सामने आए हैं। इसी साल मार्च में ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में बुधवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें एक शख्स की मौत हो गई। यहां एक चलती कार में भीषण आग लग गई जिससे कार के भीतर बैठा शख्स जिंदा ही जल गया।
राहगीरों ने जब बीच सड़क पर आग की लपटों में घिरी कार देखी तो तुरंत कुजंगा अग्निशमन विभाग को सूचना दी। हालांकि, जब तक दमकलकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। ड्राइवर की सीट पर बैठा व्यक्ति इतनी बुरी तरह जल चुका था और उसकी पहचान करना मुश्किल था।