USSSC EXam: नकल माफियाओं की सक्रियता के बीच नैनीताल में स्नातक स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

देहरादून में नकल माफिया के भंडाफोड़ के बीच नैनीताल में स्नातक स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई है।

Nainital: नैनीताल जनपद में रविवार  21 सितम्बर को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न विभागों की स्नातक स्तर की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा कड़े सुरक्षा इंतजामों और सतर्क निगरानी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है।

SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने स्वयं नैनी वैली, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, क्वीन पब्लिक स्कूल और अन्य परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था और सभी कर्मियों को अलर्ट मोड में रहकर ड्यूटी करने के कड़े निर्देश दिए गए।

परीक्षार्थियों की DFMD, HHMD और फ्रिस्किंग प्रक्रियाओं के साथ सघन चेकिंग अभियान किया गया। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई गई।

जनपद एलआईयू और एसओजी सक्रिय होकर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे थे। परीक्षा केंद्रों में CCTV कैमरे और वीडियो निगरानी की विशेष व्यवस्था की गई। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी निगरानी रखी गई। SSP प्रहलाद मीणा ने स्पष्ट किया कि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

एसटीएफ ने शनिवार को नकल माफिया का भंडाफोड़ किया। टीम ने हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया है। दोनों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर लाखों रुपये की मांग करने का आरोप है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को पटेल नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

देहरादून में देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप

पुलिस ने बताया कि आरोपी अभ्यर्थियों को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में सफलता दिलाने का प्रलोभन देकर 12 से 15 लाख रुपये तक की मांग कर रहे थे। उनकी योजना यह थी कि यदि परीक्षार्थी स्वतः चयनित हो जाते तो आरोपी रकम हड़प लेते और असफल होने की स्थिति में भविष्य की परीक्षाओं में पैसे "एडजस्ट" करने का बहाना बनाकर अभ्यर्थियों को अपने झांसे में रखते।

देहरादून के इस हाईवे पर जंगली हाथियों का आतंक, कभी भी हो सकता है हादसा

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं उपाय) अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Location :