

उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा होते- होते बचा है, जिसमें कई लोगों की जान जा सकती थी। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
उत्तराखंड में बड़ा हादसा टला
डोईवाला: उत्तराखंड के डाईवाला इलाके में एक बड़ा हादसा होते- होते बचा है, जहां चालक की समझदारी ने कई लोगों की जान बचा ली। बता दें कि मंगलवार सुबह करीब दस बजे के आसपास देहरादून की ओर से आ रहा एक डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद डंपर चालक ने समझदारी दिखाते हुए टोल प्लाजा से पहले पत्थर के बने बेरीकेडिंग पर टक्कर मार दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुतबाकि जिससे एक बड़ा हादसा बच गया। बता दें कि मंगलवार की सुबह खनन सामग्री से भरा एक डंपर देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहा था। तभी मढ़ीमाई मंदिर से थोड़ा नीचे आकर अचानक डंपर के ब्रेक फेल हो गए।
बैरिकैडिंग में जा टकराई डंपर
ब्रेक फेल होने के बाद चालक ने समझदारी दिखाते हुए सीधा टोल प्लाजा की किसी भी लेन में ना जाकर पत्थर के बैरिकैडिंग से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक जहां का तहां रुक गया। बता दें कि मामले में कोई हताहत नहीं हुआ है।
पुलिस को किया सूचित
घटना हो जाने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की सूचना दी और सारी घटना बताई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का संज्ञान लिया। इन सब के बाद में ट्रक को हटवा कर व्यवस्था को दुरुस्त किया।
हो सकता था बड़ा हादसा
घटना को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि अगर चालक डंपर को बैरिकैडिंग में ले जाकर ना टकराता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें कई लोगों की जान जा सकती थी। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है और ना ही अब तक कोई हताहत की खबर सामने आई है।
अन्य सड़क हादसा
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है, इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा में एक कार के ऊपर पत्थर गिरने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। तक महिला हरियाणा की है। जबकि घायल पिता और बेटी को पीपलकोटी अस्पताल लाया जा गया है।
बता दें कि पीपलकोटी के समीप भनेरपाणी और पागलनाला में देर रात सड़क पर मलबा गिरने से आवाजाही प्रभावित हो गई थी। मार्ग के अवरुद्ध होने के बाद बदरीनाथ हाईवे सोमवार को सुबह नौ बजे सुचारु हो गया है।