उधम सिंह नगर: पंतनगर विवि से Phd कर रहे राजस्थान के छात्र की हार्ट अटैक से मौत

उत्तराखंड के पंतनगर में रविवार को पीएचडी कर रहे एक छात्र की दर्दनाक मौत की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 4 May 2025, 5:02 PM IST
google-preferred

उधम सिंह नगर: जनपद के पंतनगर में एक परिवार के लिए एक दुखद घटना सामने आयी है। पंतनगर विवि से पीएचडी कर रहे एक राजस्थान के छात्र की ह्रदयगति रुकने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक छात्र की पहचान हर्षित जानी (30) राजस्थान का निवासी के रुप में हुई है। वह यहां चितरंजन भवन-2 (छात्रावास) के कमरा नंबर- 27 में रहता था।

जानकारी के अनुसार मृतक पंतनगर विवि के कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय में पीएचडी द्वितीय वर्ष का छात्र था।

विवि चिकित्सालय के डॉ. विजय विश्वास ने बताया कि छात्र को पहले से पेसमेकर लगाया गया था। जिसमें किसी डिफेक्ट के चलते उसकी मौत हुई है।

पुलिस ने बताया कि छात्र को जब विश्वविद्यालय चिकित्सालय में लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसकी पुष्टि के लिए उसे जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।

Location : 

Published :