हिंदी
रुद्रप्रयाग में रैंतोली पेट्रोल पंप के पास एक बोलेरो कैम्पर खाई में गिरकर नदी में समा गई। रातभर चले रेस्क्यू में एक व्यक्ति को बाहर निकाला गया। जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। तलाश अभियान फिर से शुरू होगा। पुलिस और राहत एजेंसियों ने बताया कि सुबह होते ही सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया है।
हादसा
Rudraprayag: रुद्रप्रयाग में शुक्रवार देर रात जो हुआ, उसने पूरे इलाके को दहला दिया। सन्नाटे को चीरती सूचना पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंची और देखते ही देखते रेस्क्यू सायरनों की आवाज गूंजने लगी। एक बोलेरो कैम्पर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी थी और नीचे उफनती नदी में समा गई।
बीती शुक्रवार रात करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रैंतोली पेट्रोल पंप के पास एक बोलेरो कैम्पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए चौकी जवाड़ी, कोतवाली रुद्रप्रयाग, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, आपदा कंट्रोल रूम, 108 एंबुलेंस और जल पुलिस को तत्काल अलर्ट किया गया।
रुद्रप्रयाग पर चला हाई-लेवल एक्शन, ड्रोन की मदद से मिला शव, प्रशासन ने तुरंत संभाला मोर्चा
घटना स्थल दुर्गम और अंधेरे से घिरा हुआ था लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम रात में ही मौके पर पहुंच गई। खाई में गिरी बोलेरो कैम्पर सीधे नदी में जा गिरी थी। जिससे रेस्क्यू और भी चुनौतीपूर्ण हो गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी ने बताया कि एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के सहयोग से पुलिस बल ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
काफी मशक्कत और जोखिम के बाद रेस्क्यू टीम ने नदी से एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में बाहर निकाला। उसे तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों और रेस्क्यू टीम के चेहरे गंभीर हो गए।
पुलिस के अनुसार बोलेरो कैम्पर और मृत व्यक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी अलग से साझा की जाएगी। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि वाहन में और लोग सवार हो सकते हैं।
सुबह फिर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
देर रात करीब 4 बजे तक चले खोजबीन अभियान को अंधेरे और जोखिम के चलते रोकना पड़ा। पुलिस और राहत एजेंसियों ने बताया कि सुबह होते ही सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया है। पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और नदी के आसपास निगरानी रखी जा रही है।