Sonbhadra Tragedy: कनहर नदी में पिता को बहते देख चीख पड़ा बेटा, ग्रामीणों ने रातभर की तलाश, अब SDRF से उम्मीद
सोनभद्र के शाहपुर गांव में कनहर नदी में नहाते समय एक युवक तेज बहाव में बह गया। घटना बेटे के सामने हुई, जिसके बाद गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने रातभर खुद तलाश की, अब प्रशासन से एसडीआरएफ भेजने की मांग कर रहे हैं।