

नैनीताल घूमने आए युवकों का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
रेस्क्यू ऑपरेशन कर लोगों को बाहर निकाला ( सोर्स - रिपोर्टर )
नैनीताल: उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र से नैनीताल घूमने आए पांच युवकों का वाहन रामगढ़ क्षेत्र में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना नैनीताल के रामगढ़ ब्लॉक के पास हुई, जब पर्यटकों की कार मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और सीधा सैकड़ों फीट नीचे खाई में जा गिरी। दुर्घटना में लखनऊ निवासी मृदुल गुप्ता (उम्र लगभग 28 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके चार साथी तुषार, सुमित, आदित्य और रोहन गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। खाई की गहराई और दुर्गम इलाके के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मृदुल का शव खाई से बाहर निकालने में दो घंटे से अधिक समय लग गया, जबकि घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से स्ट्रेचर के सहारे ऊपर लाया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मृतक और घायल सभी युवक लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी नैनीताल घूमने के इरादे से रामगढ़ की ओर जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में था और एक तीखे मोड़ पर चालक नियंत्रण नहीं रख पाया।
पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में सुरक्षा रेलिंग और सड़कों की स्थिति को लेकर नाराजगी जताई है। यह हादसा एक बार फिर उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों की चुनौतीपूर्ण स्थिति और पर्यटकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता की ओर संकेत करता है।