

नैनीताल में लगातार तीन दिन से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हल्द्वानी से नैनीताल जा रही एक टैक्सी पर अचानक बोल्डर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
अचानक एक विशाल बोल्डर सड़क पर आ गिरा
Nainital: पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है, जिससे सड़कों पर मलबा जमा हो गया है और यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पहाड़ी सफर पर निकले यात्रियों को जगह-जगह जाम और खतरे की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को हल्द्वानी से नैनीताल जा रही एक टैक्सी मौत के मुंह से वापस लौटी। भारी बारिश के बीच अचानक एक विशाल बोल्डर सड़क पर आ गिरा और सीधे टैक्सी के बोनट पर जा टकराया। यह नजारा देख मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। गनीमत रही कि बोल्डर गाड़ी की छत पर नहीं गिरा। यदि ऐसा होता तो गाड़ी में सवार यात्रियों की जान पर भारी संकट आ सकता था।
हादसे के वक्त टैक्सी चालक की समझदारी ने स्थिति को संभालने में बड़ी भूमिका निभाई। जैसे ही सड़क पर खतरे का आभास हुआ, उसने तुरंत गाड़ी रोक दी। बोल्डर गिरते ही सभी यात्री घबराए जरूर लेकिन चालक की तत्परता से सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। वाहन के अगले हिस्से को नुकसान हुआ, लेकिन यात्रियों ने राहत की सांस ली कि वे सुरक्षित हैं।
लगातार बारिश से भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। इससे पहाड़ी सड़कों पर सफर करना बेहद खतरनाक हो गया है। यात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं और सड़क पर जमा मलबा आवागमन को प्रभावित कर रहा है। हर ओर खतरे का माहौल है और लोग दहशत में हैं।
Uttarakhand: नैनीताल से लापता हुई इंटर की छात्रा 14 दिन बाद पंजाब से बरामद
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें। यदि यात्रा करनी भी पड़े तो पूरी सावधानी बरतें और मौसम का हाल देखकर ही सफर शुरू करें।
यह घटना इस बात का सबूत है कि बरसात में जरा सी असावधानी भी बड़ा हादसा बन सकती है। यात्रियों और स्थानीय लोगों को अलर्ट रहना बेहद जरूरी है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।