

केदारनाथ में इस साल श्रद्धालुओं को यात्रा करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं, जहां हर दो किमी में मार्ग बाधित हो जा रहा है। हाल ही में मुनकटिया का रास्ता बाधित हुआ है।
केदारनाथ यात्रा बाधित
रूद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के लिए मुनकटिया नासूर बना हुआ है। यह सोनप्रयाग से 2 किलोमीटर दूर है, पिछले कई सालों से यह जगह पुलिस के लिए, जिला प्रशासन के लिए तथा यात्रियों के लिए सिर दर्द बन गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार केदार घाटी में हो रही बारिश के कारण इस स्थान पर पत्थरो की भी बारिश हो रही है। जिसके चलते पूरा मार्ग बंद हो गया। इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता है। हालांकि तीर्थ यात्रियों को काफी कठिनाई हो रही है।
राजमार्ग विभाग और जिला प्रशासन ने नहीं की कार्रवाही
बता दें कि राजमार्ग विभाग और जिला प्रशासन ने इस पर पूरे सालभर तक कोई कार्यवाही नहीं की और न ही कोई निर्माण कार्य किया। जिला प्रशासन ने वैकल्पि मार्ग बनाने के बारे में भी नहीं सोचा, जिससे यात्रा भी काफी प्रभावित हो रहे हैं। आज एक बार फिर से मार्ग को बंद कर दिया गया है और यात्रा को अगले चार पांच घण्टे तक रोक दिया गया है। जिससे यात्रियों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
तेज बारिश से शटल सेवा के संचालन में आने वाला मार्ग भी बाधित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्ग भी तभी साफ किया जाएगा जब पहाड़ों से पत्थर गिरने बंद होंगे। खड़ी चटटान से कब पत्थर गिर जाये कुछ नहीं कह सकते, यह लोगों की जिंदगी भी छीन सकता है। जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत मुनकटिया के समीप शटल सेवा के संचालन में उपयोग में आने वाला मार्ग बाधित हो गया है।
वाहनों की आवाजाही रुकी
इस दौरान ऊपरी पहाड़ी से मलबा पत्थर लगातार गिर रहे हैं, जिस कारण यहां पर वाहनों की आवाजाही के लिए भी मार्ग पूर्ण रूप से बन्द हो गया है। मार्ग को पैदल चलने लायक बनाये जाने के लिए यात्रियों के ग्रुप को इस क्षेत्र से पैदल पार करवाते हुए आवागमन कराया जा रहा है।
गौरीकुण्ड से केदारनाथ जाने वाला मार्ग बना चुनौतीपूर्ण
लगातार हो रही बारिश के कारण गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक का पैदल मार्ग भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। ऐसे में श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि वे मौसम पूर्वानुमान के हिसाब से अपनी यात्रा प्लान करें और पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में अपनी यात्रा करें।