उत्तराखंड STF ने लाखों का चूना लगाने वाले साइबर ठग को हरियाणा से ऐसे दबोचा

उत्तराखंड एसटीएफ ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सरगना हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 1 June 2025, 1:40 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने एक शख्स को 90 लाख का चूना लगाने वाले साइबर ठग को हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दून के एक व्यक्ति को ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 90 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, पासपोर्ट और एटीएम कार्ड बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी विकास कुमार गिरोह का सरगना है और उसके खिलाफ कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि दून निवासी एक व्यक्ति ने सितंबर 2024 में तहरीर दी थी कि जून महीने में अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें वाट्सएप पर ट्रेडिंग संबंधी मैसेज भेजा। व्यक्ति ने खुद को आनलाइन ट्रेडिंग कंपनी का मुख्य निवेश अधिकारी बताया और मोटा मुनाफा का झांसा देकर उनसे 90 लाख रुपये की ठगी कर दी।

ऑनलाइन धोखाधड़ी गिरोह का सरगना गिरफ्तार (इमेज सोर्स-इंटरनेट)

इस दौरान आरोपित ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग का आनलाइन प्रशिक्षण भी दिया। ट्रेडिंग के लिए उसने वाट्सएप ग्रुपों में पूर्व से जुड़े लोगों की ओर से निवेश की धनराशि पर प्राप्त मुनाफे की धनराशि संबंधी स्क्रीन शाट को भी शेयर किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की साइबर क्राइम टीम कारर्वाई में जुट गई। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बैंक खातों, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाई। विवेचना के दौरान आरोपी विकास कुमार निवासी दरियापुर सीतलपुर सारण बिहार का नाम सामने आया।

ठगी के दौरान आरोपी ने एक्सिस बैंक का खाता प्रयोग किया। शनिवार को ठग विकास कुमार को थाना कसोला जिला रेवाड़ी हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उससे मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट, चार एटीएम कार्ड व एक आधार कार्ड बरामद हुआ।

पूछताछ में साइबर ठग ने जिस बैंक खातों का प्रयोग किया उसमें महज चार माह में ही लाखों रुपये का लेनदेन होना प्रकाश में आया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के विरुद्ध देश के हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली व तमिलनाडु में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया  कि आरोपी ने साइबर अपराध के लिए जिस बैंक खातों का प्रयोग किया गया है, उसमें मात्र 2-4 महीनों में ही लाखों रूपयों का लेन-देन हुआ है। जांच में यह भी जानकारी मिली कि आरोपी के बैंक खाते के खिलाफ देश के कई राज्यों में कुल 5 साइबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं। जिसके संबंध में जानकारी के लिए अन्य राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क किया जा रहा है।

Location : 

Published :