Nainital: रामनगर में महिला को मौत के घाट उतारने वाला बाघ ऐसे हुआ ट्रेंकुलाइज, क्षेत्र में राहत

रामनगर के कॉर्बेट में महिला को मौत के घाट उतारने वाले बाघ को वन विभाग की टीम और पार्क प्रशासन ने शुक्रवार तड़के ट्रेंकुलाइज किया। इसके बाद बाघ को ढेला रेंज के रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। बाघ को पकड़ने के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 January 2026, 4:58 PM IST
google-preferred

Nainital: रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 2 जनवरी को 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर हमला कर जान से मारने वाले  बाघ को पार्क प्रशासन ने शुक्रवार तड़के सफलतापूर्वक ट्रेंकुलाइज कर लिया। यह कार्रवाई सुबह करीब 2:30 बजे की गई। बाघ को बेहोश करने के बाद उसे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है, जहां विशेषज्ञ और कॉर्बेट पार्क के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. दुष्यंत शर्मा व उनकी टीम द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि 2 जनवरी को रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सांवल्दे गांव के जंगल में लकड़ी काटने गई महिला पर बाघ ने हमला किया था। बाघ महिला को घसीटते हुए जंगल के भीतर ले गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।

रामनगर में बगीचे का अवैध कटान कर कॉलोनी निर्माण का मामला, SDM ने दिए जांच के आदेश

मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय सखियां देवी पत्नी चंदू सिंह, निवासी सांवल्दे गांव के रूप में हुई थी। वह बक्सा समुदाय से ताल्लुक रखती थीं और रोजाना की तरह गांव की अन्य महिलाओं के साथ घर के पास जंगल में लकड़ी लेने गई थीं।

बाघ को ट्रेंकुलाइज करते हुए वन विभाग की टीम

घटना के बाद से लगाये गए थे कैमरा ट्रैप

घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल था। पार्क प्रशासन द्वारा लगातार इलाके की निगरानी की जा रही थी। उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास कैमरा ट्रैप लगाए गए थे, साथ ही पिंजरा भी रखा गया था। कैमरा ट्रैप में बाघ की गतिविधियां लगातार रिकॉर्ड हो रही थीं, उसी के आधार पर आज तड़के उसे ट्रेंकुलाइज किया गया।

उन्होंने बताया कि ट्रेंकुलाइज किया गया बाघ नर मेल टाइगर है, जिसकी उम्र करीब 5 से 7 वर्ष के बीच आंकी गई है। फिलहाल बाघ पूरी तरह स्वस्थ है। बाघ और मृतक महिला के सैंपल सीसीएमबी हैदराबाद भेजे जाएंगे, ताकि डीएनए जांच के जरिए यह स्पष्ट किया जा सके कि महिला पर हमला करने वाला बाघ यही था या नहीं।

इस क्षेत्र में कई अन्य बाघों की भी मौजूदगी

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि घटना वाले क्षेत्र में कई अन्य बाघों की भी मौजूदगी थी, लेकिन जिस बाघ को ट्रेंकुलाइज किया गया है, वह कैमरा ट्रैप में बार-बार उसी इलाके में दिखाई दिया था, जहां घटना हुई थी। इसी वजह से उसी बाघ को पकड़ने का निर्णय लिया गया।

Video: रामनगर के MP Hindu Inter College का खेल मैदान बदहाली का शिकार, खिलाड़ियों की सुरक्षा पर संकट

गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह से ग्रामीण लगातार बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे थे। बाघ के ट्रेंकुलाइज होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल की ओर जाते समय सतर्क रहें और वन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 9 January 2026, 4:58 PM IST

Advertisement
Advertisement