

टिहरी गढ़वाल के ऋषिकेश- गंगोत्री हाइवे-34 पर एक पिकअप गहरी खाई में गिर गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा
टिहरी गढ़वाल: जनपद के ऋषिकेश- गंगोत्री हाइवे-34 पर भयानक सड़क हादसा हो गया। मथुरा उत्तर प्रदेश से सामान लेकर उत्तरकाशी जा रहा एक पिकअप वाहन के थाना छाम के कोटी गाड़ के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।जिससे पिकअफ में सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार वाहन मथुरा वृन्दावन से सूर श्याम गोशाला सैन्ज उत्तरकाशी के लिए सामान लेकर जा रहा था। गुरुवार सुबह जैसे ही वाहन सुबह के वक्त थाना छाम क्षेत्रांतर्गत कमान्द कोटी गाड़ के मोड़ पर पहुंचा तभी सामान ले जा रहा यह वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 20 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
घायलों की पहचान वाहन चालक अशोक (45) पुत्र बसन्त सिंह निवासी ग्राम बहज थाना डीग जनपद भरतपुर राजस्थान और वीरपाल (36) पुत्र उदय सिंह निवासी भगवानपुरा गोवर्धन मथुरा उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है।
छाम थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस के द्वारा 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम पहुंचाया गया। जहां घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अभिलाषा ने बताया कि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर के लिए रैफर किया गया है।
बता दें कि एक दूसरी घटना बीते शुक्रवार को हुई थी। गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में आठ तीर्थयात्री घायल हुए थे। घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ समेत रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और घायल तीर्थयात्रियों का हॉस्पिटल भेजा गया। जहां उनका उपचार चला। बस मध्य प्रदेश की थी।
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री बस पर गंगोत्री धाम के लिए यात्रा पर जा रहे थे। अचानक गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास बस सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि बस सड़क पर ही पलट गई। यात्री बस यदि खाई में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में 45 तीर्थयात्री सवार थे, जिसमें आठ तीर्थयात्री घायल हो गए।
बस पलटने का कारण तेज रफ्तार बताया गया। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार तीर्थयात्रियों की गंगोत्री धाम के लिए जा रही थी। बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है। देश-विदेश से श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं।
पहाड़ी मार्ग होने से हल्की सी चूक हादसों की वजह बन जाती है, ऐसे में सावधानी ही बचाव है।