Roorkee News: दर्जन भर मेडिकल स्टोर और दवा कंपनियों का औचक निरीक्षण, कई अनियमितताएं उजागर

हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र में दवाओं की गुणवत्ता और लाइसेंस व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने सोमवार को बड़ा औचक निरीक्षण अभियान चलाया।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 29 July 2025, 9:50 PM IST
google-preferred

रुड़की:  हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र में दवाओं की गुणवत्ता और लाइसेंस व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने सोमवार को बड़ा औचक निरीक्षण अभियान चलाया। अपर आयुक्त के निर्देशानुसार डी.डी.सी. हेमंत नेगी के नेतृत्व में यह अभियान रामपुर चुंगी, रुड़की क्षेत्र में चलाया गया, जिसमें दर्जनभर मेडिकल स्टोर और दवा कंपनियों की सघन जांच की गई।

निरीक्षण दल में डी.डी.सी. नेगी के साथ वरिष्ठ औषधि निरीक्षक  नीरज कुमार,  अनिता भारती, औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह,  हरीश सिंह, कु. मेघा, निधि रतूड़ी और निशा रावत शामिल रहे। दल ने अलग-अलग मेडिकल स्टोर पर लाइसेंस, बिलिंग, एक्सपायरी दवाओं की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर, नशीली दवाओं के रिकॉर्ड और स्टोरेज की व्यवस्था को बारीकी से जांचा।

मेडिकल स्टोर संचालकों को मौके पर चेतावनी...

निरीक्षण के दौरान कई मेडिकल स्टोर में अनियमितताएं सामने आईं। कुछ दुकानों में बिना बिल के दवाइयों का विक्रय होता पाया गया, वहीं कुछ जगह बिना प्रशिक्षित फार्मासिस्ट के ही दवाइयों का संचालन किया जा रहा था। टीम ने ऐसे मेडिकल स्टोर संचालकों को मौके पर चेतावनी दी और संबंधित दवाओं के नमूने जब्त कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे।

निरीक्षण के दौरान दोषी पाए गए

डीडीसी हेमंत नेगी ने बताया कि विभाग समय-समय पर इस तरह के औचक निरीक्षण करता रहेगा, ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिल सकें और नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान दोषी पाए गए मेडिकल स्टोरों के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दुकानों के खिलाफ शिकायतें

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्री नीरज कुमार ने बताया कि विभाग के पास पहले से ही कुछ दुकानों के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई। निरीक्षण के बाद कुछ दुकानों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं।

औचक निरीक्षण से क्षेत्र के मेडिकल कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। ड्रग कंट्रोल विभाग ने मेडिकल स्टोर संचालकों से अपील की है कि वे सभी नियमों का पालन करें और दवाइयों के विक्रय में पारदर्शिता बनाए रखें, अन्यथा आगे भी इसी प्रकार की छापेमारी जारी रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 

Published :