Haridwar News: राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ, जानें पूरी खबर

मां गंगा की पावन नगरी हरिद्वार में खेलों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। मल्टीपरपज हॉल में मंगलवार को तीन दिवसीय उत्तराखंड राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। पढ़ें पूरी खबर

हरिद्वार: मां गंगा की पावन नगरी हरिद्वार में खेलों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। मल्टीपरपज हॉल में मंगलवार को तीन दिवसीय उत्तराखंड राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों, अभिभावकों, कोच और खेल प्रेमियों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिससे पूरा माहौल जोश और उत्साह से सराबोर हो गया।

टेबल टेनिस रैकेट लिए युवा प्रतिभागी...

सुबह से ही मल्टीपरपज हॉल के बाहर खिलाड़ियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। सफेद ड्रेस और टेबल टेनिस रैकेट लिए युवा प्रतिभागी अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। प्रतियोगिता स्थल को आकर्षक पोस्टरों और बैनरों से सजाया गया था। उद्घाटन समारोह के दौरान स्थानीय विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य और स्वागत गीत ने खिलाड़ियों का उत्साह और भी बढ़ा दिया।

खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ देना ही असली सफलता..

मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दीक्षित ने न केवल प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया, बल्कि खिलाड़ियों के साथ टेबल टेनिस की टेबल पर कुछ शॉट्स भी खेले, जिससे पूरा वातावरण और जीवंत हो उठा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ भाग लेने की अपील की और कहा कि जीत-हार से ऊपर खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ देना ही असली सफलता है।

प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन...

जिला खेल अधिकारी शवाली गुरुंग ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेशभर से सैकड़ों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बालक और बालिका वर्ग के विभिन्न आयु वर्गों में मुकाबले होंगे, जिनमें से विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला खेल विभाग लगातार प्रयासरत है कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और मंच उपलब्ध कराए जाएं। हरिद्वार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण कैंप और प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन किया जा रहा है।

इस मौके पर नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रखते हुए सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं। ऐसे आयोजन समाज में उत्साह और एकता का वातावरण बनाने में सहायक होते हैं। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हरिद्वार खेलों का गवाह बनेगा और प्रदेश की प्रतिभाओं को अपनी चमक बिखेरने का शानदार मंच मिलेगा।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 21 August 2025, 2:16 PM IST