

स्वतंत्रता दिवस पर नैनीताल में हुई चिल्ड्रन मैरेथॉन में इस बार बारिश ने भले ही मौसम बिगाड़ा लेकिन बच्चों का जोश उससे कहीं ज्यादा देखने लायक था। सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे और बारिश लगातार हो रही थी, ऐसे में आयोजकों को भी उम्मीद नहीं थी कि बच्चे दौड़ में हिस्सा ले पाएंगे लेकिन जैसे ही वक्त फ्लैग ऑफ का हुआ तो करीब अस्सी बच्चे बिना किसी हिचकिचाहट के लाइन में खड़े हो गए।
नैनीताल में हुई चिल्ड्रन मैरेथॉन
Nainital: स्वतंत्रता दिवस पर नैनीताल में हुई चिल्ड्रन मैरेथॉन में इस बार बारिश ने भले ही मौसम बिगाड़ा लेकिन बच्चों का जोश उससे कहीं ज्यादा देखने लायक था। सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे और बारिश लगातार हो रही थी, ऐसे में आयोजकों को भी उम्मीद नहीं थी कि बच्चे दौड़ में हिस्सा ले पाएंगे लेकिन जैसे ही वक्त फ्लैग ऑफ का हुआ तो करीब अस्सी बच्चे बिना किसी हिचकिचाहट के लाइन में खड़े हो गए। चेहरे पर मुस्कान थी और आंखों में जीत का जज्बा। फ्लैट्स मैदान से दौड़ की शुरुआत हुई और बारिश के बीच ही बच्चों ने दौड़ना शुरू किया। बरसात तेज थी लेकिन बच्चों के हौसले और ऊर्जा के सामने सब फीका पड़ गया।
इस मैरेथॉन में मोहन लाल साह बालिका विद्यालय, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, निशांत स्कूल, डीएसबी कैंपस और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल हुए। बच्चों की संख्या भले सीमित थी लेकिन हौसला और स्पोर्ट्समैनशिप कमाल का दिखा। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एनडी बिष्ट ने मैरेथॉन को फ्लैग ऑफ किया। दौड़ फ्लैट्स से शुरू होकर मस्जिद के पास से होते हुए लोअर मॉल रोड तक गई और तल्लीताल डांट पहुंचने के बाद वहीं से वापसी हुई। फाइनल पॉइंट मल्लीताल रिक्शा स्टैंड रहा जहां दौड़ पूरी हुई।
Video: डीडीयू स्टेशन पर डॉग स्क्वाड और सुरक्षाबलों की सघन तलाशी, स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट
रेस खत्म होने के बाद बच्चों को रिफ्रेशमेंट बांटे गए। जीतने वाले बच्चों के नाम भी सामने आए जहां ओपन पुरुष वर्ग में आयुष कुमार ने पहला स्थान हासिल किया, ओपन महिला वर्ग में बीना बसेड़ा आगे रहीं, जूनियर बालिका वर्ग में आरती और जूनियर बालक वर्ग में सुमीत आर्या ने जीत दर्ज की।
रेनू की वजह से विजय ने छोड़ी दुनिया, तीन साल पहले हुई थी शादी, हापुड़ पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि इस आयोजन को जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी ने आयोजित किया था। मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, पुष्पा कार्की, भगवत मेर, गौरव नयाल, कमल बिष्ट, सुनील कुमार, विनोद सिंह रिहान और मनोज कुमार जैसे लोग मौजूद रहे।
इटली के लैम्पेडुसा के पास बड़ा नाव हादसा: 27 प्रवासियों की मौत, कई दर्जन अब भी लापता