जागेश्वर धाम में शुरू हुआ श्रावणी मेला 2025, सीएम धामी ने वर्चुअली किया शुभारंभ, श्रद्धा- संस्कृति और पर्यटन को मिल रही नई ऊर्जा

जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से की। धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन में श्रद्धालुओं को व्यापक सुविधाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम मिलेंगे।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 July 2025, 1:29 PM IST
google-preferred

Almora: उत्तराखंड के प्राचीन शिव धामों में शुमार जागेश्वर धाम में श्रद्धा, आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्रावणी मेले 2025 का विधिवत शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जागेश्वर धाम न केवल कुमाऊं क्षेत्र की धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि यह हमारी गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर भी है।

श्रावण भगवान शिव को अत्यंत प्रिय माह: धामी
उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और इस पवित्र माह में देश-विदेश से श्रद्धालु जागेश्वर पहुंचकर शिवलिंग पर जल अभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति का आशीर्वाद मांगते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे मेलों के माध्यम से अपनी संस्कृति और लोक परंपराओं को जीवित रखें तथा अधिकाधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण में भागीदार बनें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि जागेश्वर धाम धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर विशेष पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर इस धरोहर को और अधिक समृद्ध बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

मंदिर समिति के प्रयासों की सराहना
स्थानीय विधायक मोहन सिंह मेहरा ने जागेश्वर धाम के विकास में मंदिर समिति के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री नवीन भट्ट ने बताया कि श्रावणी मेले के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा जिसमें क्षेत्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

इस अवसर पर मौजूद रहे ये लोग
बता दें कि इस अवसर पर जिला अधिकारी आलोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राम की शरण, मंदिर समिति के पदाधिकारीगण, पुलिस प्रशासन एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर प्रांगण में भव्य सजावट, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम और स्वच्छता व्यवस्था से श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन का अवसर मिल रहा है।

आयोजकों ने श्रद्धालुओं से की अपील
जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले के शुभारंभ से एक बार फिर कुमाऊं की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन गतिविधियों को नई ऊर्जा मिली है। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक दर्शन करें और जागेश्वर धाम की पवित्रता को बनाए रखें।

Location : 

Published :