Rudarpur News: 15 लाख की अवैध शराब जब्त, तस्करों में मचा हड़कंप

चुनाव से पहले उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : SSP मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में 15 लाख की अवैध शराब जब्त, तस्करों में मचा हड़कंप

रुद्रपुर: आगामी चुनाव को देखते हुए उधम सिंह नगर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर करारी चोट करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने बांसखेड़ा फ्लाईओवर पर एक ट्रक को घेराबंदी कर रोकते हुए लगभग 15 लाख रुपए मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब हरियाणा मार्का बताई जा रही है, जिसे बड़ी चालाकी से अंडों के क्रेट में छुपाकर उत्तराखंड लाया जा रहा था।

एक विशेष टीम का गठन

पुलिस को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से बड़ी मात्रा में शराब सप्लाई की योजना बनाई गई है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एक विशेष टीम का गठन किया। इसी क्रम में बांसखेड़ा फ्लाईओवर पर चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक में भरी 230 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है।

शराब हरियाणा से मंगवाई गई

पुलिस ने मौके से ट्रक चालक अमजद निवासी शामली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब हरियाणा से मंगवाई गई थी और इसे उधम सिंह नगर के विभिन्न इलाकों में बांटने की योजना थी। जांच में यह भी सामने आया कि आगामी चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए इस शराब का इस्तेमाल होना था।

लोगों की भी पहचान कर कार्रवाई

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जिले में अवैध शराब, नशा कारोबार और चुनाव में काले धन के इस्तेमाल पर पुलिस की कड़ी नजर है। किसी भी सूरत में चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश सफल नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम को शीघ्र कार्रवाई के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप

एसएसपी ने आम जनता से अपील की कि अगर कहीं भी इस प्रकार की अवैध गतिविधि या संदिग्ध वस्तु की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है और अन्य अवैध कारोबारियों के लिए यह बड़ी चेतावनी भी है।

Himachal Road Accident: हिमाचल में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस खेतों में गिरी, 5 की मौत, 20 घायल

 

Location : 
  • Rudarpur

Published : 
  • 24 July 2025, 1:23 PM IST

Advertisement
Advertisement