रुद्रप्रयाग: Kedarnath Dham में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 4 लाख पचास हजार ने किये बाबा केदार के दर्शन

उत्तराखंड चारधाम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 May 2025, 3:38 PM IST
google-preferred

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भारी गर्मी और बारिश के बावजूद देश-विदेश के कोने-कोने से भारी संख्या में तीर्थयात्री धामों में पहुंचे रहे हैं। हर दिन करीब 25 हजार से अधिक श्रद्धालु धाम के दर्शन कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है। 22 मई गुरुवार को कुल 4 लाख पचास हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। जिसमें महिलाए बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार यात्रा मार्ग से लेकर धाम तक की व्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालु भी बेहद संतुष्ट नजर आ रहे हैं। सरकार और प्रशासन के इंतज़ामों की वे खुले दिल से सराहना कर रहे हैं।

— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 22, 2025

महाराष्ट्र से केदारनाथ की यात्रा पर आए डॉक्टर दंपति डॉक्टर मनीषा चोरे पुने और डॉक्टर रामचंद्र चोरे ने बताया कि उन्होंने पहली बार पैदल मार्ग से केदारनाथ यात्रा की है और उन्हें पूरे मार्ग में कहीं भी कोई परेशानी नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि पैदल मार्ग पर रहने, खाने, पेयजल, शौचालय समेत हर जरूरी सुविधा आसानी से उपलब्ध है। प्रशासन की ओर से समय.समय पर गर्म पानी की भी व्यवस्था की गई, जिससे उन्हें यात्रा में कोई भी कठिनाई नहीं हुई।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अपने मित्रों के साथ पहली बार केदारनाथ यात्रा पर आए आकाश कुमार ने टोकन व्यवस्था की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के चलते सभी श्रद्धालुओं को सुचारु रूप से और समय पर बाबा केदार के दर्शन हो पा रहे हैं। साथ ही पुलिस का कार्य भी सराहनीय है। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन की भी सराहना करते हुए कहा कि पुलिस के जवान पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं की लगातार मदद कर रहे थे।

राजधानी दिल्ली से केदारनाथ धाम पहुंचे प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि धाम में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक है। श्रद्धालुओं को दर्शन आसानी से हो रहे हैं और यात्रा शांति व व्यवस्था के साथ चल रही है।

हैदराबाद से अपने परिवार के साथ यात्रा पर आए पुनीत ने कहा कि उन्हें अपने परिवार संग धाम में यात्रा कर आत्मिक शांति और आनंद की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाएं बेहद प्रभावी और अनुकरणीय हैं।

केदारनाथ यात्रा में सभी तीर्थयात्रियों का उत्साह चरम पर है। व्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालु भी बेहद संतुष्ट नजर आ रहे हैं। केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग यात्रा पर पहुंच रहे हैं। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा लगातार बढ़ा रहा है। यात्रा शुरू होने से अब तक 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं। हालांकि इस बीच कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आई।

Location : 
  • Rudraprayag

Published : 
  • 22 May 2025, 3:38 PM IST

Advertisement
Advertisement