

रुद्रप्रयाग में तेज बारिश ने श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुनकटिया के पास बारिश से मार्ग बाधित
रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा के दौरान हो रही तेज बारिश ने श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बढ़ा दी है। शुक्रवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश से कोतवाली सोनप्रयाग के मुनकटिया के पास मार्ग बाधित हो गया। बारिश के चलते स्थानीय गदेरा उफान पर आ गया और जगह-जगह भूस्खलन होने लगा।
इस स्थान पर मार्ग के सुचारु होने तक श्रद्धालुओं को अतिरिक्त 6 किमी की पैदल यात्रा करनी पड़ी। सोनप्रयाग से केदारनाथ की दूरी 6 किलोमीटर बढ़ गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्री.मानसूनी सीजन में हो रही बारिश के चलते देर रात्रि में हुई बारिश के कारण मुनकटिया के समीप पहाड़ी से मलबा और पत्थर रोड पर आ गए जिस कारण यहां पर न केवल पैदल बल्कि वाहनों की आवाजाही के लिए भी मार्ग पूर्ण रूप से बन्द हो गया था। कई इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान चलने भारी क्षति हुई है।
चारधाम यात्रा के दौरान बारिश ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की मुसीबत
जानकारी के अनुसार यात्रा पर आवागमन कर रहे श्रद्धालुओं को उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड क्षेत्रान्तर्गत होल्ड करवाया गया। सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के स्तर से यहां पर मार्ग खोले जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी परन्तु लगातार हो रही बारिश व मलबा पत्थर के गिरते रहने से मार्ग खोलने में दिक्कतें आयी।
बारिश के थमने व मार्ग को पैदल चलने लायक बनाये जाने पर यात्रियों के ग्रुप को इस क्षेत्र से पैदल पार करवाते हुए गौरीकुण्ड की ओर भिजवाया गया।
इसी प्रकार से गौरीकुण्ड क्षेत्र में रुके यात्रियों को सोनप्रयाग आने दिया गया। यात्रियों के आवागमन की संख्या कम होने पर पुनः इस मार्ग की सफाई कर मार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए सुचारु कर वर्तमान समय में इस स्थान पर वाहनों का आवागमन सुचारु करा दिया गया है।
लगातार हो रही बारिश के कारण गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक का पैदल मार्ग भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। ऐसे में श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि वे मौसम पूर्वानुमान के हिसाब से अपनी यात्रा प्लान करें व पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में अपनी यात्रा करें।
प्रशासन ने लोगों से यह भी अपील की है कि बारिश के दौरान गदेरे और नालों के आसपास वाहन खड़े न करें।
वहीं केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस के स्तर से प्रभावी यातायात प्रबन्धन किया है।