

उत्तराखंड के हल्दवानी में बुधवार सुबह एक दुखद घटना सामने आयी है जिससे पूरे परिवार में मातम पसर गया।
हल्दवानी में दर्दनाक हादसा
नैनीताल: जनपद के हल्द्वानी में बुधवार को एक एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। अस्पताल से बच्चे की डिलीवरी के बाद कार से घर जा रहे परिवार की कार बेलगाम होकर नहर मे गिर गई। जिससे चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर कमिर्यो ने रेस्क्यू अभियान चलाया और फंसे हुए लोगों को कार से बाहर निकला।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना बुधवार की सुबह सात बजे मंडी समिति के गेट के सामने कैनाल नहर के पास हुई।
जानकारी के अनुसार परिवार सुशीला तिवारी अस्पताल से बच्चे की डिलीवरी के बाद अपने घर किच्छा जा रहे थे। इस दौरान परिवार की कार अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। कार में सवार महिला की जहां जान बच गई वहीं उसका तीन दिन पहले जन्मा बच्चा नहीं बच सका। उसके पति की भी मौत हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है।
घटना की सूचना पर तत्काल फायर कमिर्यो ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान एक फायर कर्मी नहर के बहाव में बह भी गया, लेकिन उसने कार चालक को भी बचाया व खुद भी अपनी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण नाला उफान पर था, इस दौरान कार अनियंत्रित होकर नाले में जा समाई। हादसे तीन दिन पहले जन्मा बच्चा भी नहीं बच सका।
जानकारी के मुताबिक कार नहर में गिरते ही पलट गई और कुछ आगे बहते पुलिया में फंस गई। जिस कारण कार के अंदर पानी घुस गया और लोग खुद को नहीं बचा सके। कार में कुल 7 लोग सवार थे।
हल्द्वानी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन के माध्यम से पुलिया के नीचे फंसी गाड़ी को निकाला गया है।
उन्होंने बताया कि कल में कुल 7 सवार थे। इनमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। तीन घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस कार और मृतक लोगों के संबंध में जानकारी इकट्ठा की है। ये लोग उधम सिंह नगर जिले के किच्छा के रहने वाले थे।
पुलिस घटना की जांच कर रही है।