

नैनीताल के लालकुआं में रविवार तड़के सड़क हादसे में एक निर्दोष की जान चली गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लालकुआं में दर्दनाक सड़क हादसा (इमेज सोर्स-इंटरनेट)
नैनीताल: जनपद के लालकुआं में भयानक सड़क हादसा हो गया। रविवार तड़के सुभाष नगर के पास अज्ञात वाहन ने एक युवक को बुरी तरह से कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविवार तड़के करीब 5 बजे मुक्तिधाम और शमशान घाट के बीच एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर चल रहे एक युवक को बुरी तरह कुचल दिया। वाहन ने युवक के सिर बुरी तरह से कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क हादसे में गई बेगुनाह की जान (इमेज सोर्स-इंटरनेट)
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में पहुंचाया, जहां उसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस शव का पंचनामा भरने की जुगत में लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है। वाहन का पहिया युवक के सिर पर चढ़ गया, जिसके चलते उसकी शिनाख्त होना मुश्किल हो गया । पुलिस मृतक के बारे में आसपास के लोगों से पूछ रही है। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के आसपास लग रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में शिनाख्त के लिए रखा गया है, परंतु पिछले तीन घंटे से मृतक के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। आशंका जतायी जा रही है कि वाहन चालक को नींद की झपकी आने के चलते उक्त दुर्घटना घटित हुई होगी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास लग रही है उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।
खबर अपडेट हो रही है...