

जनपद के रामनगर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार तड़के सुबह एक बड़े हादसे की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रामनगर के बाजपुर में सड़क हादसा
नैनीताल: जनपद के रामनगर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर सोमवार तड़के सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। पिरूमदारा के 64 नंबर गेट के पास एक डंपर बेकाबू होकर सड़क किनारे मकान में घुस गया। जिसमें एक महिला घायल हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार डंपर पहले सड़क किनारे खड़े खोखों, गन्ने की मशीनों और मकान की रेलिंग को तोड़ता हुआ तेजी से घर की ओर बढ़ा। लेकिन मकान के सामने मौजूद एक बड़ा आम का पेड़ डंपर की सीधी टक्कर झेल गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, और इसका श्रेय उस आम के पेड़ को जाता है, जिसने डंपर की रफ्तार को थाम लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ टूट गया, लेकिन उसकी वजह से डंपर की दिशा बदल गई और वह मकान के मुख्य हिस्से में घुसने से रुक गया। हादसे के वक्त घर में पूर्व डिप्टी रेंजर राम संजीवन सिंह का परिवार गहरी नींद में था। उन्होंने बताया कि अगर वह पेड़ न होता तो डंपर सीधे कमरों में घुस जाता और भारी जान-माल की हानि हो सकती थी।
हादसे से पहले डंपर ने एक अर्टिगा कार को भी टक्कर मारी थी, जिसमें करीब पांच लोग सवार थे। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से डंपर मालिक और चालक की पहचान की जा रही है। अभी तक डंपर मालिक का कोई सुराग नहीं मिला है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि हाईवे पर रात के समय भारी वाहनों की गति बेलगाम हो जाती है, जिससे इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लोगों ने क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।
यह हादसा जहां एक ओर लापरवाह रफ्तार की तस्वीर पेश करता है, वहीं यह भी दिखाता है कि किस तरह एक पेड़ ने पूरे परिवार को मौत के मुंह से बचा लिया।