उत्तराखंड में बड़ा हादसा: गंगा में राफ्टिंग के दौरान पलटी राफ्ट, एक पर्यटक की दर्दनाक मौत

ऋषिकेश की गंगा नदी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जो आपको अंदर तक हैरान कर देगा। मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 April 2025, 5:48 AM IST
google-preferred

ऋषिकेश: उत्तराखंड का फेमस टूरिस्ट प्लेस ऋषिकेश के नजदीक गरुड़ चट्टी इलाके में गुरुवार को राफ्टिंग के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। शिवपुरी से राफ्टिंग पर निकले पर्यटकों की राफ्ट अचानक गंगा नदी में पलट गई, जिसमें देहरादून निवासी सागर नेगी की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पर्यटकों का यह दल गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंचा ही था कि अचानक राफ्ट असंतुलित होकर पलट गई। देखते ही देखते राफ्ट में सवार सभी पर्यटक गंगा की तेज धारा में बहने लगे। मौके पर मौजूद राफ्टिंग गाइड ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए एक-एक करके सभी को राफ्ट पर सुरक्षित वापस चढ़ाया।

https://x.com/DNHindi/status/1913111256136929370

हालांकि इस दौरान सागर नेगी की हालत बिगड़ गई। वह अचेत अवस्था में गंगा नदी से बाहर निकाले गए और तुरंत उन्हें सड़क मार्ग से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, इस दर्दनाक घटना पर स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

सभी राफ्टिंग कंपनियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। पर्यटन प्रेमियों के लिए यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि रोमांच के साथ सतर्कता और सुरक्षा को कभी नजरअंदाज न किया जाए।

Location : 
  • Rishikesh, Uttarakhand

Published : 
  • 18 April 2025, 5:48 AM IST