बेतरतीब कट बना मौत का सबब: हाईवे हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, पत्नी और बच्चे गंभीर घायल

हल्द्वानी-हल्दूचौड़ हाईवे पर गोरापड़ाव में बेतरतीब कट पर टैंकर से टकराकर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। पत्नी-बच्चे घायल। स्थानीय लोगों में आक्रोश है। कट बंद करने की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी गई। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 July 2025, 2:30 PM IST
google-preferred

Lalkuwa: हल्द्वानी से हल्दूचौड़ के बीच हाईवे पर बने बेतरतीब कट एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। बुधवार को गोरापड़ाव बाजार स्थित हाईवे कट पर एक तेज रफ्तार भारत पेट्रोलियम के टैंकर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक कन्नू सिंह बिष्ट (30) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायलों को तत्काल क्षेत्रवासियों की मदद से डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।

ये है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कन्नू सिंह बिष्ट, निवासी नवाड़खेड़ा बागजाला, गौलापार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किच्छा स्थित साले के घर *हरेला पर्व* की बधाई देने जा रहे थे। जैसे ही वे टाइगर गोरापड़ाव बाजार के पास हाईवे पर पहुंचे, एक तेज रफ्तार भारत पेट्रोलियम टैंकर ने अनियंत्रित होकर सामने से स्कूटी को टक्कर मार दी।

मौके पर युवक की मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिरते ही वाहन के नीचे कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को जैसे-तैसे उठाकर निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। गोरापड़ाव क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल सिंह अधिकारी ने प्रशासन से मांग की है कि गोरापड़ाव बाजार के पास बने इस बेतरतीब कट को अविलंब बंद किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कट बंद नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

मोटाहल्दू व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने दी चेतावनी
इसी के साथ प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल मोटाहल्दु के अध्यक्ष संदीप पांडे ने भी तीव्र प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हाईवे प्राधिकरण द्वारा हल्दूचौड़ से तीनपानी के बीच बनाए गए अनियोजित कट्स आमजन की जान के लिए खतरा बन चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इन्हें बंद नहीं किया गया तो व्यापारी वर्ग व ग्रामीण मिलकर उग्र आंदोलन शुरू करेंगे।

स्थानीय लोगों ने की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हादसे के जिम्मेदार वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतक के परिवार को मुआवजा व घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।

Location : 
  • Lalkuwa

Published : 
  • 16 July 2025, 2:30 PM IST

Advertisement
Advertisement