हिंदी
दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रामनगर में आतंकवाद का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों को फांसी की मांग की।
रामनगर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Ramnagar: दिल्ली में चार दिन पूर्व हुए बम ब्लास्ट की घटना को लेकर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने रानीखेत रोड पर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंककर केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख हृदयेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना से पूरे देश में असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की घटनाएं देश की एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
हृदयेश शर्मा ने कहा कि यह घटना देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है और आम नागरिकों के मन में भय का वातावरण पैदा करती है। उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा एजेंसियों को और अधिक मजबूत किया जाए तो इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सकता है।
रामनगर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली ब्लास्ट के विरोध में आतंकवाद का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने दोषियों को फांसी देने और देश की सुरक्षा एजेंसियों को मजबूत करने की मांग की।#BajrangDal #Ramnagar #DelhiBlast #AntiTerrorism #Protest pic.twitter.com/MiF3cz3fZY
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 13, 2025
रामनगर में सुबह-सुबह हुई रहस्यमय घटना, पूरे गांव में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
प्रदर्शन के उपरांत कार्यकर्ताओं ने एसडीएम प्रमोद कुमार के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आतंकवाद जैसे गंभीर अपराधों पर सख्त कार्रवाई से ही देश में सुरक्षा की भावना बहाल हो सकती है।
हृदयेश शर्मा ने कहा कि घटना के बाद बड़ी मात्रा में आरडीएक्स बरामद होने से यह स्पष्ट होता है कि देश की सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस व्यवस्था में खामियां मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इन कमजोरियों को दूर किए बिना देश को आतंकवाद-मुक्त नहीं बनाया जा सकता।
पुतला दहन (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
उन्होंने कहा कि पुलिस और खुफिया एजेंसियों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाना चाहिए ताकि ऐसे नेटवर्क को पहले ही नष्ट किया जा सके। शर्मा ने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति बनाना आज समय की जरूरत है।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे लंबे समय से आतंकवाद, धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। संगठन का उद्देश्य समाज में एकता और राष्ट्रभावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि यह विरोध आगे भी जारी रहेगा जब तक कि देश से आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता।