

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। फैमिली और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
करीना कपूर खान ने मनाया 45वां जन्मदिन
Mumbai: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर न सिर्फ उनके फैंस बल्कि करीना की फैमिली और करीबी दोस्त भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं। करीना की बड़ी ननद सबा पटौदी और करीबी दोस्त अमृता अरोड़ा ने उन्हें अपने-अपने अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
करीना की बड़ी ननद सबा ने इंस्टाग्राम पर भाभी के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में करीना परिवार के साथ और कभी-कभी अकेले पोज देती दिखाई दे रही हैं। सबा ने पोस्ट में लिखा, “बेबो, तुम्हारे साथ बिताए हर पल के लिए… हमारी खास सेल्फी, मेरी खींची हुई तस्वीरें, भाई या मां के साथ तुम और बच्चे। पारिवारिक मौकों, ईद, दिवाली, जन्मदिन और बहुत कुछ के लिए… तुम सब कुछ पूरा करती हो! तुम्हें चमकदार साड़ी की जरूरत नहीं, तुम खुद ही चमक हो! तुम बहुत कमाल हो! जल्द मिलते हैं। बहुत सारा प्यार।”
वहीं करीबी दोस्त और फैमिली फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने करीना के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की। इस फोटो में दोनों एक-दूसरे के साथ कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। अमृता ने इस पोस्ट में लिखा, “मेरे दोस्त को जो मेरा साथ देती है और हमेशा मेरे जीवन में मौजूद रहती हैं… जन्मदिन मुबारक हो मेरी बीबो, तुमसे बहुत प्यार करती हूं।”
करीना कपूर खान का जन्मदिन हमेशा उनके फैंस के लिए भी खास होता है। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बधाई देते नजर आते हैं। इस साल भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #HappyBirthdayKareena के हैशटैग के साथ बधाइयों की बाढ़ सी आ गई।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही फिल्म 'दायरा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वे साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म के डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं। फिल्म का ऐलान हाल ही में किया गया है और फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। करीना का अभिनय हमेशा से ही चर्चा में रहा है और उनके नए प्रोजेक्ट को लेकर लोग उत्सुक हैं।
करीना कपूर की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही फैंस के लिए हमेशा प्रेरणास्पद रही हैं। उनकी स्टाइल और सादगी का अंदाज भी लोगों को बेहद पसंद आता है। फैमिली, दोस्त और फैंस की शुभकामनाओं के बीच करीना ने अपने 45वें जन्मदिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया।