

करिश्मा कपूर आज यानी 25 जून 2025 को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी छोटी बहन और मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान की तरफ से खास और भावुक बधाई आई है।
करिश्मा कपूर की फोटो (सोर्स-इंटरनेट)
मुंबई: 90 के दशक की सुपरस्टार और बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा करिश्मा कपूर आज यानी 25 जून 2025 को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन इनमें सबसे खास और भावुक बधाई आई है उनकी छोटी बहन और मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान की तरफ से।
करीना ने करिश्मा को यूं किया बर्थडे विश
करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक अनसीन फोटो पोस्ट की है जिसमें करिश्मा कपूर उनके पति सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ करीना ने लिखा कि ये आप दोनों की मेरी सबसे फेवरेट फोटो है। दुनिया की और हमारी सबसे अच्छी लड़की के लिए ये साल काफी कठिन रहा है। लेकिन जैसा की आप जानती हो, बुरा वक्त हमेशा नहीं टिकता। मेरी बहन, मेरी सबसे अच्छी दोस्त... जन्मदिन मुबारक हो लोलो।
करीना कपूर की फोटो (सोर्स-इंटरनेट)
करीना की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर भावनात्मक लहर पैदा कर दी है। फैंस इस बहन के प्यार को सराह रहे हैं और करिश्मा को जीवन की इस नई पारी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
करिश्मा कपूर: एक चमकता सितारा
25 जून 1974 को कपूर खानदान में जन्मी करिश्मा कपूर ने बहुत कम उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था। 90 के दशक में उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं जैसे राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है, जुड़वा, हीरो नंबर 1 और कई और। उन्होंने अपनी खूबसूरती, एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस से न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम भी हासिल किया।
करिश्मा के लिए कठिन रहा ये साल
करीना कपूर ने अपनी पोस्ट में इशारा किया कि करिश्मा के लिए 2025 का यह साल काफी कठिन रहा है। इसकी एक बड़ी वजह करिश्मा के पूर्व पति संजय कपूर का हाल ही में हुआ निधन है। भले ही दोनों अलग हो चुके थे, लेकिन एक जीवनसाथी के रूप में उनकी यादें और जुड़ाव करिश्मा की जिंदगी का हिस्सा रहे हैं। इस व्यक्तिगत क्षति ने करिश्मा को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया।
बहनों का यह प्यार मिसाल है
बॉलीवुड में करिश्मा और करीना की जोड़ी हमेशा से ही 'स्टाइल और सिस्टर्स गोल्स' की मिसाल रही है। एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़ी रहने वाली ये बहनें आज भी सोशल मीडिया और पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार खुलकर जताती हैं।