रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूटी और बाइक भिड़ीं, दो युवकों की हालत गंभीर

रामनगर के तेलीपुरा में स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें संयुक्त चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर किया गया। हादसे की जांच और सड़क सुरक्षा के इंतजाम जारी हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 December 2025, 10:29 AM IST

Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर के तेलीपुरा क्षेत्र में रविवार सुबह तड़के एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, रामनगर रेलवे कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय मयंक वर्मा अपनी बहन दिव्यांशी को रोज की तरह तेलीपुरा स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे रामनगर के गुलरघट्टी निवासी 24 वर्षीय अफसर की बाइक से मयंक की स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

मौके पर अफरा-तफरी और मदद

हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों की मदद की और 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। कुछ ही देर में एंबुलेंस घायलों को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय ले गई। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया।

Nainital: बिजली-पानी के बिल माफी को लेकर रामनगर कोर्ट में मची अफरातफरी, जानिए पूरा मामला

हादसे की पूरी जानकारी

डॉक्टरों के अनुसार, मयंक वर्मा और बाइक सवार अफसर दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। मयंक के सर और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं, जबकि अफसर के जबड़े में गंभीर चोट आई है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और चिकित्सक उनकी निगरानी कर रहे हैं।

घायल की बहन का बयान

दिव्यांशी ने बताया कि उसका भाई मयंक उसे रोज की तरह फैक्ट्री छोड़ने जा रहा था। टक्कर के दौरान वह स्कूटी से गिरकर बहोश हो गई थी और काफी देर बाद होश आया। हादसे की पूरी जानकारी उसे बाद में मिली। दिव्यांशी ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की अपील की।

घायलों का इलाज जारी

चिकित्सक का बयान

संयुक्त चिकित्सालय रामनगर के डॉ. सारिक ने बताया कि रविवार सुबह सड़क दुर्घटना का मामला आया था। दोनों घायल युवकों की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया। डॉ. सारिक ने कहा कि घायलों की निगरानी की जा रही है और उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।

स्थानीय प्रतिक्रिया और सुरक्षा की मांग

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तेलीपुरा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर समय पर सुधार नहीं किया गया तो भविष्य में ऐसे हादसे और बढ़ सकते हैं।

रामनगर में ABVP का जोरदार प्रदर्शन, कुलपति का पुतला दहन- परीक्षा शुल्क बढ़ोतरी पर भड़के छात्र

स्थानीय प्रशासन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि सड़क सुरक्षा के उपायों के लिए जल्द ही कदम उठाए जाएंगे।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 14 December 2025, 10:29 AM IST