Ramnagar: रामनगर कोतवाली पुलिस ने करीब एक माह पूर्व हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किया हुआ माल बरामद किया है। दोनों मामलों में चोरों ने घरों के ताले तोड़कर हजारों रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए थे। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।
चोरी की घटनाएं और पुलिस की कार्रवाई
पहली चोरी की घटना 21 जुलाई को हुई थी, जब गौरव नैनवाल के घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 50,000 रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। दूसरी घटना 26 जुलाई को सामने आई, जिसमें वादीनी कमला देवी के घर में चोरी हुई। चोरों ने यहां से 20,000 रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। दोनों मामलों की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने इन घटनाओं का खुलासा करने के लिए तुरंत टीमों का गठन किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुख्य संदिग्धों की पहचान की।
रामनगर में बड़ा सड़क हादसा: ढिकुली के पास बस पलटी, छह घायल, दो गंभीर
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने नन्हे उर्फ सलीम, पुत्र साबिर, निवासी फौजी कालोनी, और जावेद, पुत्र रिसाल अहमद, निवासी चिल्किया को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ कुछ सामान और ₹6,000 नकद बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।
रामनगर पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों का किया सफल खुलासा। दो चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान और ₹6,000 नकद बरामद। पुलिस की तत्परता से इलाके में कानून व्यवस्था मजबूत। सभी से सतर्क रहने की अपील।#Ramnagar #PoliceAction #CrimeControl #SafetyFirst pic.twitter.com/WAZEJA0VZM
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 1, 2025
पुलिस की तत्परता पर जनता ने जताई प्रशंसा
रामनगर कोतवाली पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष व्याप्त है। पुलिस की तत्परता और तकनीकी साधनों का सही इस्तेमाल कर चोरी के मामले सुलझाने की इस पहल को सराहा जा रहा है।
Nainital: रामनगर में करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम
आगे की कार्रवाई
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि पुलिस नशे, चोरी, लूट-डकैती जैसी घटनाओं पर पूरी नजर रखे हुए है। ऐसे मामलों को तेजी से हल करने के लिए सतर्कता बढ़ाई जा रही है। साथ ही पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधों को रोका जा सके।