Nainital: रामनगर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर भारी गुस्सा, CMS का किया घेराव

रामनगर के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी पर विभिन्न संगठनों ने विरोध जताया। मरीजों को अल्ट्रासाउंड, एक्सरे समेत कई सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जानिये कैसे हुआ मामले का खुलासा

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 October 2025, 5:17 PM IST
google-preferred

Nainital: रामनगर स्थित स्वर्गीय रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को लेकर गुस्से का एक नया दौर शुरू हो गया है। अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर कई संगठनों के लोग एकजुट हुए और शुक्रवार को सीएमएस डॉ. वी के टम्टा का घेराव किया।

राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन हुआ। इन संगठनों का आरोप है कि अस्पताल में आ रहे मरीजों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं तक नहीं मिल पा रही हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर कमी

प्रभात ध्यानी ने आरोप लगाया कि रामनगर सरकारी अस्पताल में न तो मरीजों के अल्ट्रासाउंड और एक्सरे हो पा रहे हैं, और न ही दवाईयों की पर्याप्त आपूर्ति है। उन्होंने कहा कि इस वजह से मरीजों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है, जहां उन्हें महंगे इलाज का सामना करना पड़ता है। इससे भी गंभीर बात यह है कि कई गरीब और मजदूर इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।

Crime in Nainital: रामनगर में दिनदहाड़े छात्र पर हमला, चाकू की नोक पर दहशत; पुलिस अलर्ट!

उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी भी एक बड़ी समस्या है। जब किसी मरीज को इमरजेंसी इलाज की जरूरत होती है, तो डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण उनका इलाज समय पर नहीं हो पाता। इसके साथ ही ब्लड बैंक में भी शाम के समय ताला लगा रहता है, जिससे जरूरतमंदों को खून की उपलब्धता भी नहीं हो पाती है।

आंदोलनकारियों की चेतावनी

प्रभात ध्यानी ने कहा कि अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे और उनके साथी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा केवल अस्पताल की हालत का नहीं, बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य का है। उन्होंने स्थानीय विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के अलावा जिलाधिकारी को भी इस बारे में अवगत कराते हुए समाधान की मांग की है।

लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

रामनगर में सैकड़ों ग्रामीणों का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी, जानें क्या है मामला?

सीएमएस डॉ. वीके टम्टा ने आरोपों को किया खारिज

वहीं, इस पूरे मामले पर सीएमएस डॉ. वीके टम्टा ने सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट पिछले महीने रिटायर हो गए थे, जिसके कारण अल्ट्रासाउंड की सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

इसके अलावा, अस्पताल में ऑर्थोपेडिक डॉक्टर भी नहीं हैं, लेकिन इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे दी गई है, और जल्दी ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 17 October 2025, 5:17 PM IST