

केदारनाथ में भारी बारिश से मुनकटिया के पास भूस्खलन हुआ, जिससे रास्ता बंद हो गया और 40-50 यात्री फंस गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
तीर्थयात्रियों को बचाती हुई रेस्क्यू टीम
Rudraprayag: उत्तराखंड के केदारनाथ में लगातार भारी बारिश के कारण मुनकटिया के पास पहाड़ी से पत्थर और बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से एक बार फिर मार्ग अवरोध हो गया। बता दें कि इस कारण 40 से 50 तीर्थयात्री स्लाइडिंग जोन के पास फंस गए थे। जिसके बाद उन्होंने रेस्क्यू द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान के तहत सभी 40 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बारिश के कारण बढ़ी चुनौती
प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और मुनकटिया के पास पत्थरों की बारिश के कारण यात्रियों को निकालना एक बड़ी चुनौती थी। नदी नाले उफान पर हैं और मुनकटिया के पास लगातार स्लाइडिंग जोन पर बारिश और पत्थरों की बारिश हो रही है, जिससे मार्ग अवरोध हो गया है।
रेस्क्यू अभियान में जुटी टीमें
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए ड्रोन की मदद ली। टीमों ने पहाड़ी रास्ते से रस्सी के सहारे यात्रियों को सुरक्षित निकाला। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सोनप्रयाग से किसी भी यात्री को केदारनाथ के लिए आगे नहीं बढ़ने दिया।
चारधाम यात्रा पर असर
चारधाम यात्रा जो मई के पहले हफ्ते से शुरू हुई थी, इस पर बारिश और भूस्खलन का गंभीर प्रभाव पड़ा है। केदारनाथ यात्रा में पहले रोजाना 24-25 हजार यात्री पहुंच रहे थे, लेकिन बारिश के कारण यह संख्या घटकर 16 हजार तक रह गई है। हेली सेवाएं भी मानसून के चलते बंद कर दी गई हैं।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य रखने और खराब मौसम में यात्रा से बचने की अपील की है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।