रामनगर में चोरों का तांडव: पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर हुआ बड़ा कांड, पढ़ें पूरा मामला

पीरूमदारा में पुलिस चौकी से सिर्फ 500 मीटर दूर अज्ञात चोरों ने दुकान में चोरी की। सीसीटीवी तोड़े और उखाड़ ले गए। नगदी और सिगरेट चोरी हुई। पुराने मामले का खुलासा न होने से चोरों के हौसले बढ़े और स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 3 January 2026, 3:22 PM IST
google-preferred

Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बीती रात अज्ञात चोरों ने नेशनल हाईवे 309 पर स्थित एक दुकान को निशाना बनाया। हैरानी की बात यह है कि यह दुकान पिरूमदारा पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है।

स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि चोरी की यह वारदात पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। चोरी की योजना इतनी पेशेवर थी कि चोरों ने सबसे पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े और उखाड़कर अपने साथ ले गए, ताकि पहचान न हो सके।

कोर्बेट टाइगर रिजर्व में डर का साया: बाघ ने महिला को मारा, कैमरा ट्रैप से निगरानी तेज; प्रशासन अलर्ट

पुराने मामले से जुड़ा है कनेक्शन

दुकान के मालिक अर्पित गुप्ता ने बताया कि चोरों ने 20 हजार रुपये से अधिक की नगदी और लगभग 40-50 सिगरेट की डिब्बियां चोरी कर लीं। इससे पहले भी लगभग दो माह पहले इसी दुकान में चोरी हुई थी। उस समय अर्पित ने पुलिस को सूचित किया था, लेकिन आरोप है कि न तो उनकी तहरीर पूरी तरह दर्ज की गई और न ही खुलासा हुआ। अब उसी दुकान में फिर से चोरी होने से स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ गया है।

ग्रामीणों और व्यापारियों का आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर लगातार हो रही चोरी पुलिस की दावों की पोल खोल रही है। लोग मांग कर रहे हैं कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और चोरी का जल्द खुलासा किया जाए। अर्पित गुप्ता ने कहा, "पुलिस ने पहले मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की। अब चोरों का हौसला और बढ़ गया है। हम चाहते हैं कि इस बार न्याय मिले और चोर पकड़ में आएं।"

चोरों ने नगदी और सिगरेट पर किया हाथ साफ

पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच

पीरूमदारा चौकी इंचार्ज बॉबी बिष्ट ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा और चोरों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें।

सुरक्षा व्यवस्था और भविष्य की रणनीति

विशेषज्ञ और स्थानीय सुरक्षा अधिकारी बताते हैं कि लगातार ऐसी चोरी से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा कम होता जा रहा है। सुझाव दिया गया है कि दुकानों और मुख्य मार्गों पर निगरानी बढ़ाई जाए और पुलिस गश्त अधिक नियमित और संवेदनशील बनाएं। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। रात के समय दुकान और घर के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने, जैसे लाइट और अलार्म सिस्टम, की सिफारिश की गई है।

रामनगर कोसी बैराज पर देर रात स्टंट बना जानलेवा, डिवाइडर से टकराई कार आधी हवा में लटकी, बड़ा हादसा टला

पुरानी चोरी का मामला और पुलिस की भूमिका

पुरानी चोरी का मामला अभी तक अनसुलझा है। अर्पित गुप्ता ने बताया कि इससे पहले भी पुलिस ने पर्याप्त कार्रवाई नहीं की। इससे चोरों का हौसला और बढ़ गया। अब स्थानीय लोगों की निगाहें पुलिस पर टिकी हैं कि क्या वे इस बार गंभीरता दिखाएंगे।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 3 January 2026, 3:22 PM IST

Advertisement
Advertisement