Piping Ceremony Uttarakhand: बाबा केदार की नगरी में पिपिंग सेरेमनी सम्पन्न, एसपी के कंधे पर सजा तीसरा सितारा

अधिकारियों को पदोन्नति के माध्यम से सम्मानित करने की परंपरा पर एक विशेष आयोजन हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खबर

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 8 June 2025, 7:34 PM IST
google-preferred

रुद्रप्रयाग: उत्तराखण्ड पुलिस में सेवा दे रहे अधिकारियों को पदोन्नति के माध्यम से सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बाबा केदार की पवित्र भूमि पर एक विशेष आयोजन हुआ। जनपद रुद्रप्रयाग में तैनात उप निरीक्षक राजीव चौहान को उनके उत्कृष्ट कार्यों और सेवाओं के लिए निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में केदारनाथ धाम स्थित बाबा केदारनाथ मंदिर प्रांगण में पिपिंग सेरेमनी आयोजित की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस विशेष अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने निरीक्षक राजीव चौहान के कंधे पर तीसरा सितारा सजाया और उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। एसपी कोंडे ने चौहान के अब तक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे केदारनाथ यात्रा जैसी चुनौतीपूर्ण ड्यूटी में हमेशा मुस्तैद और जिम्मेदार रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि पदोन्नति के बाद भी राजीव चौहान उसी समर्पण और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

एसपी ने लगाया सब इंस्पेक्टर के कंधे पर सितारा ( सोर्स - रिपोर्टर )

उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत प्रदेश के 57 उप निरीक्षकों को निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है, जिनमें राजीव चौहान का नाम भी शामिल है। उन्हें अब केदारनाथ यात्रा निरीक्षक की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो तीर्थयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और आपात प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों से जुड़ी है।

सभी ने दी पदोन्नति पर बधाई

पिपिंग सेरेमनी में पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ यात्रा अभिनव चौधरी, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, तथा केदारनाथ में ड्यूटी कर रहे पुलिस बल के अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। सभी ने राजीव चौहान को उनकी पदोन्नति पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

तीर्थनगरी की पवित्रता के बीच सम्पन्

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार की ओर से भी निरीक्षक राजीव चौहान को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। यह समारोह बाबा केदार की उपस्थिति में और तीर्थनगरी की पवित्रता के बीच सम्पन्न हुआ, जिसने इस उपलब्धि को और भी स्मरणीय बना दिया।

थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्धिवेदी पहूॅचे बाबा के दर

आज ही बाबा केदार के दर्शनां के लिए थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्धिवेदी पहूॅचे बाबा के दर पर । बाबा के दर पर पहॅूचने पर उन्होने विशेष पूजा अर्चना की देश की खुशहाली के लिए इस अवसर पर केदारनाथ बद्री केदार मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने उनका भब्य स्वागत किया । भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए उनके साथ उनका पविर भी साथ में था।

Location : 
  • Uttarakhand

Published : 
  • 8 June 2025, 7:34 PM IST