Haridwar: 24 घंटे में झपटमार गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद

कांवड़ मेले में पुलिस का शिकंजा कसता, 24 घंटे में झपटमार गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 15 July 2025, 10:07 PM IST
google-preferred

उत्तराखंड: कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक महिला से मोबाइल झपटमारी करने वाले शातिर झपटमार को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई से न केवल पुलिस की मुस्तैदी साबित हुई है, बल्कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की सतर्कता भी नजर आई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, शिवालिक नगर निवासी एक महिला चटोरी गली के पास से गुजर रही थी, तभी एक बाइक सवार युवक ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया और फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई।

वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद

पुलिस टीम ने घटना के तुरंत बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की पहचान की। स्थानीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को निर्मल आईटीआई के पास से आरोपी विशाल पाल पुत्र राजेश पाल निवासी पाल मोहल्ला थाना बहादराबाद को दबोच लिया। आरोपी के पास से झपटा गया मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है।

24 घंटे के भीतर इस मामले का सफल खुलासा

पुलिस पूछताछ में विशाल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए ही ऐसी वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी ने बताया कि वारदात के बाद उसने मोबाइल की सिम निकालकर गंग नहर में फेंक दी थी और मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में कुल छह पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिन्होंने महज 24 घंटे के भीतर इस मामले का सफल खुलासा कर दिखाया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पूरी टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की है।

स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा को लेकर भरोसा

कांवड़ मेले के दौरान पुलिस की इस सक्रियता से श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है। हरिद्वार पुलिस ने साफ संकेत दे दिया है कि मेले के दौरान किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Location :