Pauri News: हेमकुंड साहिब जा रहा ट्रक हादसे का शिकार, हेल्पर की मौत

उत्तराखंड के ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब जा रहा एक ट्रक बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे सड़क में मार्ग अवरुद्ध हो गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 June 2025, 4:38 PM IST
google-preferred

पौड़ी: ऋषिकेश से बुधवार को हेमकुंड साहिब जा रहा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक का श्रीनगर के पास चमधार में ब्रेक फेल हो गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया। हादसे में ट्रक में सवार हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान जोगिंदर सिंह (उम्र 55 ) पुत्र पंजाब राम, निवासी शिकार, जिला गुरदासपुर (पंजाब) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। ट्रक ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब भंडारे का सामान लेकर जा रहा था। इस दौरान ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया और सड़क पर पलट गया जिससे हेल्पर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे हेल्पर को बाहर निकाला।

बता दें कि हेमकुंड साहिब सिखों का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है जो उत्तराखंड के चमोली जिले में 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह गुरुद्वारा सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी को समर्पित है। यहां हर साल मई से अक्टूबर तक खुला रहता है और सर्दियों में बर्फबारी के कारण बंद रहता है।

उन्नीसवीं सदी के उत्तरार्ध में सिखों ने हेमकुंट की खोज शुरू की। यह हिमालय पर्वतों में एक स्थान है, जिसका उल्लेख उनके दसवें गुरु ने आत्मकथात्मक बचित्र नाटक में किया है।

सिखों के हेमकुंड आने से बहुत पहले, झील को आस-पास की घाटियों में रहने वाले लोग तीर्थस्थल के रूप में जानते थे। इसका नाम लोकपाल था, और इसकी पवित्रता देवताओं की कहानियों के साथ इसके जुड़ाव से उत्पन्न हुई थी। सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने लोकपाल में ध्यान या तपस्या की थी।

स्थानीय लोगों और आगंतुकों द्वारा बताई गई एक लोकप्रिय कहानी में, रावण के पुत्र के साथ युद्ध में प्राणघातक रूप से घायल होने के बाद लक्ष्मण को लोकपाल के तट पर लाया गया था। लक्ष्मण की पत्नी रो पड़ी और प्रार्थना की कि उसके पति को बचा लिया जाए। तब वानर भगवान हनुमान एक जीवन देने वाली जड़ी-बूटी खोजने में सक्षम हुए।

जब ​​वह जड़ी-बूटी लक्ष्मण को दी गई, तो वे चमत्कारिक रूप से पुनर्जीवित हो गए। उत्सव में, भगवान ने स्वर्ग से फूल बरसाए, जो धरती पर गिरे और फूलों की घाटी में जड़ें जमा लीं।

Location : 
  • Pauri

Published : 
  • 25 June 2025, 4:38 PM IST

Advertisement
Advertisement