

देवभूमि उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र में संपूर्ण तरीके से दीक्षांत परेड सम्पन्न हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर
हरिद्वार में दीक्षांत परेड (सोर्स- इंटरनेट)
हरिद्वार: सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र (ATC) हरिद्वार में आयोजित हुई भव्य दीक्षांत परेड में 112 परिवहन आरक्षियों ने 21 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर राष्ट्र और समाज के प्रति कर्तव्य और निष्ठा की शपथ ली। इस अवसर पर उत्तराखंड पुलिस के प्रशिक्षण महानिदेशक अनंत शंकर ताकवाले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षुओं को ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक दीक्षांत परेड का संचालन महिला परिवहन आरक्षी प्रिया के नेतृत्व में किया गया, जिसमें कुल 6 टोलियों ने भाग लिया। बता दें कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया और प्रशिक्षुओं के प्रभावशाली मार्च पास से अनुशासन व एकजुटता का प्रदर्शन हुआ।
दो जून से शुरू हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
ATC के अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने प्रशिक्षण की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण 2 जून से प्रारंभ हुआ था। प्रशिक्षण में साइबर क्राइम, लैंगिक संवेदनशीलता, आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, सॉफ्ट स्किल, व्यक्तित्व विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया। प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने हेतु स्मार्ट क्लासरूम, इंटरव्यू पैनल, एल्कोमीटर, रडार गन जैसे आधुनिक संसाधनों का भी उपयोग किया गया।
मुख्य अतिथि ने की प्रशिक्षण की सराहना
मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि यह कोर्स परिवहन आरक्षियों को केवल प्रशासनिक ही नहीं, व्यावहारिक स्तर पर भी दक्ष बनाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया। अर्जुन सिंह को सर्वांग सर्वोत्तम, मोहम्मद शोएब अली सलमानी को कक्षा में प्रथम स्थान, महिला आरक्षी प्रिया को बाय कक्षा में प्रथम तथा महिला प्रशिक्षु अर्चना को सर्वश्रेष्ठ अनुशासन के लिए पुरस्कृत किया गया।
ऐसा रहा कार्यक्रम का अंत
डॉ. अनीता चमोली, संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून ने कहा कि परिवहन आरक्षियों की भूमिका सड़क सुरक्षा एवं प्रवर्तन कार्यों में अत्यंत महत्वपूर्ण है। मंच संचालन निशा जोशी और कविता मैहर ने किया। साथ ही कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों को आभार स्वरूप सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे ये लोग
इस कार्यक्रम में अनन्त शंकर ताकवाले, सनत कुमार सिंह, डॉ. सरिता नेगी पंवार, मनोज कुमार, डॉ. अनीता चमोला, तृप्ति भट्ट, कैप्टन एम.के. छावड़ा, सुरजीत सिंह पंवार, राजीव मेहरा, बिपेन्द्र सिंह, स्वप्निल मुयाल, नेहा झा, कृष्ण चंद्र पलेडिया, निखिल शर्मा, वरुणा सैनी, संगीता धीमान, कृष्ण कुमार बिजल्वाण, मुकेश भारती, हरीश सती, डॉ. अमन गुप्ता, जे.पी. जुयाल, डॉ. राजकुमार यादव, नरेन्द्र सिंह मेहरा, महिपाल सिंह बिष्ट, प्रीतम सिंह सहित प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं के परिजन भी मौजूद रहे।