नैनीताल में ऑफ सीजन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, दिसंबर से फरवरी तक खास आयोजन योजना लागू

नैनीताल में ऑफ सीजन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने पांच दिवसीय विंटर कार्निवल की घोषणा की है। 22 से 26 दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रम में सांस्कृतिक शो, ट्रैकिंग और कुमाऊंनी व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 December 2025, 5:54 AM IST

Nainital: नैनीताल जिले में आने वाले महीनों में पर्यटन गतिविधियों को मजबूत करने की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने ऑफ सीजन में भी सैलानियों को आकर्षित करने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए फरवरी तक की कार्ययोजना तैयार कर ली है। इसके तहत 22 से 26 दिसंबर तक विंटर कार्निवल का आयोजन होगा, जबकि नए साल और आगे के महीनों के लिए भी कई बड़े कार्यक्रम तय किए गए हैं।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एडीएम विवेक राय ने बताया कि 22 दिसंबर को कार्यक्रम की शुरुआत नैनीताल से कैंची धाम तक ट्रैकिंग से होगी। इसके बाद 23 से 25 दिसंबर तक मल्लीताल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें फिल्म कलाकारों के साथ उत्तराखंड के लोक कलाकार भी मंच संभालेंगे। 26 दिसंबर को फूड फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुमाऊंनी व्यंजन पर्यटकों को परोसे जाएंगे।

काठगोदाम में चल रहे सट्टा कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, युवक गिरफ्तार

एडीएम के अनुसार, नए साल के दौरान नैनीताल में बढ़ने वाले वाहन दबाव को देखते हुए ट्रैफिक प्लान पहले ही तैयार कर लिया गया है, ताकि आने-जाने में लोगों को परेशानी न हो। जिला प्रशासन ने बताया कि होम स्टे के माध्यम से हाउस ऑफ हिमालयाज मॉडल लागू किया जाएगा, जिससे स्थानीय महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को सीधे पर्यटकों तक पहुंचाया जा सकेगा।

पर्यटन केवल दिसंबर तक सीमित नहीं रहेगा। मुक्तेश्वर, धानाचूली, भटेलिया और रामगढ़ क्षेत्र में भी नई पर्यटन गतिविधियां शुरू की जाएंगी। वहीं देवस्थल में एरीज के माध्यम से एस्ट्रो कार्यक्रम और मंच आयोजित किए जाएंगे। भीमताल और कोटाबाग क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग की तैयारियां चल रही हैं। फरवरी में रामनगर स्थित तुमड़िया डैम में वर्ल्ड बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम किया जाएगा।

Raebareli: प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को लग रहा पलीता, जरूरतमदों को नहीं मिल रहे घर, जिम्मेदार कौन?

एडीएम का कहना है कि इस पूरी योजना का उद्देश्य यह है कि नैनीताल का पर्यटन सिर्फ सीजन पर निर्भर न रहे, बल्कि बारहों महीने यहां आगंतुक पहुंचें। प्रशासन का मानना है कि साहसिक खेल, स्थानीय संस्कृति, ट्रैकिंग, भोजन और कला को जोड़कर नैनीताल को सैलानियों के लिए नई पहचान दी जा सकती है।

प्रेस वार्ता में एसडीएम नवाजिश खालिक और जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी भी मौजूद रहे।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 18 December 2025, 5:54 AM IST