Weather Update: उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद फिर से मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अलर्ट है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 October 2025, 9:52 AM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड में मानसून की विदाई के कुछ ही दिन बाद एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई जिलों में वर्षा, ओलावृष्टि और अंधड़ की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में 'येलो अलर्ट' जारी किया है।

पहाड़ों में फिर लौटी ठंडक

शनिवार को देहरादून में तेज धूप के कारण गर्मी महसूस की गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। लेकिन प्रदेश के पहाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर हुई बारिश ने मौसम को ठंडा बना दिया। इससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

सीजन की पहली बर्फबारी संभव

मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे बद्रीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, औली और मुनस्यारी में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह इस मौसम की पहली बर्फबारी होगी। इससे पहाड़ी इलाकों में तापमान में और गिरावट आ सकती है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

राज्य के कई जिलों में मौसम विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून और हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं तेज गर्जना, आकाशीय बिजली और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

साथ ही इन इलाकों में तीव्र से अति तीव्र वर्षा के दौर की भी चेतावनी दी गई है। लोगों को बिना जरूरत के पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों की यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

देहरादून में आंशिक बादल और हल्की बारिश का पूर्वानुमान

राजधानी देहरादून में रविवार को मौसम मुख्यतः आंशिक रूप से बादल युक्त रहेगा। शाम या रात के समय हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का असर, 6 अक्टूबर तक भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

सावधानी ही सुरक्षा

मौसम विभाग ने आम जनता से अपील की है कि मौसम की ताज़ा जानकारी पर नजर बनाए रखें। पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले प्रशासन से संपर्क करें और मौसम अपडेट के अनुसार योजना बनाएं। बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 5 October 2025, 9:52 AM IST