हिंदी
नैनीताल में उत्तर प्रदेश के पर्यटक मनीष ने ठंड से बचने के लिए कार के अंदर अंगीठी जलाई, जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
सर्दी से बचाव की एक भूल बनी जानलेवा
Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ठंड से बचने के लिए कार के अंदर अंगीठी जलाकर सोना एक व्यक्ति की जान ले बैठा। उत्तर प्रदेश के रहने वाले मनीष गांधी की दम घुटने से मौत हो गई। यह हादसा न सिर्फ लापरवाही का उदाहरण है, बल्कि सर्दियों में आम लोगों के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है।
मृतक मनीष गांधी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और पेशे से ड्राइवर थे। वह नोएडा से पर्यटकों को नैनीताल घुमाने लाए थे। दिनभर पर्यटकों के साथ घूमने के बाद मनीष ने सभी सैलानियों को होटल में सुरक्षित छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी कार होटल की पार्किंग में खड़ी कर दी और वहीं रुकने का फैसला किया।
नैनीताल में कड़ाके की ठंड को देखते हुए मनीष ने कार के अंदर ही कोयले की अंगीठी जला ली। उन्होंने पीछे की सीट पर कंबल ओढ़ा और कार के भीतर ही सो गए। बंद कार में अंगीठी जलना बेहद खतरनाक साबित हुआ, लेकिन इसकी गंभीरता का अंदाजा उन्हें नहीं था।
अगली सुबह जब पार्किंग में काफी देर तक कार के अंदर कोई हलचल नहीं दिखी, तो कर्मचारियों को शक हुआ। पास जाकर आवाज देने पर भी जब मनीष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गाड़ी का शीशा तोड़ा और मनीष को बाहर निकाला।
फतेहपुर के खजुरियापुर गांव में दर्दनाक हादसा, सुबह-सुबह बुझ गया घर का चिराग; आखिर क्या हुआ ऐसा?
पुलिस ने आनन-फानन में मनीष को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, मनीष के पास ही अंगीठी रखी हुई थी और कार के अंदर धुएं का असर साफ नजर आ रहा था।
कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण दम घुटना है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोयले के जलने से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बेहद जहरीली होती है। बंद जगह में यह गैस तेजी से फैलती है और इंसान को बिना एहसास हुए मौत की नींद सुला देती है।
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ठंड से बचने के लिए बंद कमरे, कार या तंबू में अंगीठी, सिगड़ी या हीटर जलाना जानलेवा हो सकता है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। यह घटना सभी के लिए एक सबक है कि ठंड में सुरक्षा नियमों की अनदेखी कभी न करें।