Nainital News: सड़क नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, 27 वाहनों का चालन

नैनीताल पुलिस ने सड़क नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई है। पुलिस ने ऐसे वाहनों की पहचान की जो नियमों को ताक में रख रहे थे।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 August 2025, 2:10 AM IST
google-preferred

Nainital: नैनीताल पुलिस ने स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर बड़ा अभियान चलाया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पूरे जनपद में सुबह से ही पुलिस टीमों ने बसों की चेकिंग शुरू की। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए किसी तरह की ढिलाई न बरतने का आदेश पहले ही जारी किया गया था जिसके तहत कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार एसपी क्राइम और यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा की देखरेख में की गई इस चेकिंग में कुल 340 स्कूल वाहनों को रोका गया। इनमें से 313 वाहन सही पाए गए जबकि 27 वाहनों में खामियां मिलीं।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। तीन वाहन बिना फिटनेस और परमिट के चलते मिले, दो वाहनों के पास बीमा तक नहीं था। पांच वाहनों में बच्चों को तय सीमा से ज्यादा बैठाया गया था। वहीं पांच गाड़ियों में न तो फर्स्ट एड बॉक्स था और न ही अग्निशमन यंत्र। इसके अलावा 12 वाहनों में अलग-अलग नियमों की अनदेखी पाई गई।

नैनीताल के मल्लीताल में हेरिटेज बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 1 की मौत

कार्रवाई में 27 बसों का चालान किया गया, जिनमें से एक वाहन सीज कर दिया गया। कुल पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया और आठ स्कूल संचालकों व बस मालिकों को नोटिस भेजा गया।

पुलिस का बयान

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने साफ कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। स्कूल बसों में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Location :