राष्ट्रपति दौरे से पहले नैनीताल में अलर्ट, दो दिन तक इन वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री

नैनीताल में 3 और 4 नवंबर को राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सख्त कर दिया है। दोनों दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों का संचालन बंद रहेगा।

Nainital: नैनीताल में आगामी 3 और 4 नवंबर को राष्ट्रपति के प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी बेहद सख्त कर दिया है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था, भीड़ या जाम की स्थिति न बने। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने दो दिन का विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इन दो दिनों में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक नैनीताल, हल्द्वानी, भवाली और भीमताल मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

पहले दिन के लिए विशेष व्यवस्था

3 नवंबर को हल्द्वानी से नैनीताल और हल्द्वानी से भीमताल मार्गों पर किसी भी प्रकार का भारी वाहन नहीं चल सकेगा। हल्द्वानी-काठगोदाम से पहाड़ी इलाकों की ओर जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी और रामनगर मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह नैनीताल से रामनगर, काशीपुर या बाजपुर की दिशा में जाने वाले वाहनों को भी कालाढूंगी मार्ग से भेजा जाएगा।

DN Exclusive: चार दिन बाद बिहार में पहले चरण की वोटिंग, जानिये किस मुद्दे पर पड़ेंगे वोट…

नैनीताल से हल्द्वानी या लालकुआं की ओर जाने वाले वाहनों को भवाली और भीमताल के रास्ते हल्द्वानी भेजने की व्यवस्था की गई है। भवाली और भीमताल से हल्द्वानी की दिशा में जाने वाले वाहनों को भी यही वैकल्पिक मार्ग अपनाना होगा।

दूसरे दिन का ट्रैफिक प्लान

4 नवंबर को राष्ट्रपति का नैनीताल और हल्द्वानी के बीच भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दिन हल्द्वानी से नैनीताल, नैनीताल से भवाली और हल्द्वानी से भीमताल या भवाली की ओर जाने वाले भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

अल्मोड़ा, बागेश्वर और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों से भवाली या कैंचीधाम की ओर आने वाले वाहनों को क्वारब पुल से डायवर्ट कर रामगढ़, खुटानी बैण्ड और भीमताल मार्ग से भेजा जाएगा। वहीं, रानीखेत की दिशा से आने वाले वाहनों को खैरना पुल से क्वारब-रामगढ़-खुटानी बैण्ड-भीमताल रूट पर भेजा जाएगा। पिथौरागढ़ और चंपावत की ओर से हल्द्वानी या भवाली आने वाले वाहनों को धारी, खुटानी और भीमताल के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान विशेष नियंत्रण

राष्ट्रपति के नैनीताल से हल्द्वानी भ्रमण के दौरान हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी वाहनों को तिकोनिया पर रोक दिया जाएगा। जरूरत की स्थिति में प्रशासन ने यह भी व्यवस्था की है कि अल्मोड़ा और बागेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी या रामनगर मार्ग, जबकि पिथौरागढ़ और चंपावत की दिशा में जाने वाले वाहनों को टनकपुर मार्ग से भेजा जाएगा।

Barabanki News: बाराबंकी से बिहार तक, अविरल सिंह बनेंगे युवा नेतृत्व संगठन की नई ताकत

प्रशासन की अपील

पुलिस और प्रशासन ने यात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे इन दो दिनों में निर्धारित रूट का पालन करें और यथासंभव वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। प्रशासन का कहना है कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। नैनीताल में पुलिस बल, ट्रैफिक कर्मी और प्रशासनिक अधिकारी लगातार रिहर्सल कर रहे हैं ताकि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान कोई असुविधा न हो। जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि दोनों दिन नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनानी चाहिए।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 1 November 2025, 10:25 PM IST