Nainital: ओल्ड लंदन हाउस में फिर लगी आग, क्या है बार-बार आग लगने की वजह? जानें यहां

नैनिताल के ओल्ड लंदन हाउस में दूसरी बार आग लग गई, जिससे बड़ा नुकसान हुआ। स्थानीय लोग जलनशील भवन और सुरक्षा उपायों को लेकर चिंतित हैं। जांच में आतिशबाजी से आग लगने की आशंका है, और प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा शुरू कर दी है।

Nainital: शहर के मशहूर और ऐतिहासिक ओल्ड लंदन हाउस में मंगलवार तड़के एक बार फिर आग भड़क उठी। करीब तीन बजे लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। बता दें कि स्थानीय लोगों ने जब धुआं उठता देखा तो तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

भवन के साथ तीन दुकानें भी जली

सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक भवन का बड़ा हिस्सा और तीन दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं।

Nainital News: कार्बेट सफारी के नाम पर ठगी का जाल, प्रशासन ने ऐसे खोले सारे राज

आग फैलने का कारण

एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और एहतियात के तौर पर दमकल कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पुराना भवन लकड़ी का बना हुआ था, जिस वजह से आग तेजी से फैल गई। प्राथमिक जांच में आतिशबाजी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

जलकर हुआ सब राख (सोर्स- गूगल)

कैसे लगी आग ?

स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल कर्मी मौके पर समय पर तो पहुंचे, लेकिन पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण आग बुझाने में देर हो गई। इस वजह से नुकसान और बढ़ गया। फिलहाल प्रशासन ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

पहले भी लग चुकी है आग

बता दें कि ठीक एक माह पहले 27 अगस्त की रात इसी ओल्ड लंदन हाउस के दूसरे हिस्से में आग लगी थी, जिसमें भवन का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा जल गया था और एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी। अब फिर से आग लगने की इस दूसरी घटना ने पूरे शहर को दहला दिया है।

Nainital: रामनगर में पुलिस ने 29 जुआरियों पर कसी नकेल, डेढ़ लाख बरामद

ओल्ड लंदन हाउस का इतिहास

ओल्ड लंदन हाउस ब्रिटिश काल का ऐतिहासिक भवन है, जिसमें कई परिवार और हिस्सेदार रहते हैं। लगातार दो बार आग लगने से स्थानीय लोगों में भय और नाराजगी दोनों है। लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पुराने भवनों में सुरक्षा इंतज़ाम कड़े किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 21 October 2025, 12:30 PM IST