

नैनीताल में जिला प्रशासन ने कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पुष्पा नेगी के पति लाखन नेगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनका होटल और निर्माणाधीन स्कूल सील कर दिया। आरोप है कि दोनों निर्माण सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर किए गए थे। जांच में यह तथ्य सामने आने के बाद प्रशासन ने लाखन नेगी को नोटिस जारी कर पंद्रह दिन में अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है। तय समय में कार्रवाई न होने पर आगे कानूनी कदम उठाने की चेतावनी भी दी गई है।
सील की गई इमारत
Nainital: नैनीताल में जिला प्रशासन ने कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पुष्पा नेगी के पति लाखन नेगी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। लाखन नेगी पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर वहां होटल और स्कूल का निर्माण कराया था। प्रशासन ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए नैनीताल हाईवे पर स्थित उनके होटल ग्रीन वैली को सील कर दिया। यही नहीं बल्कि रामगढ़ के सिमायल क्षेत्र में निर्माणाधीन निजी स्कूल की इमारत पर भी ताला लगा दिया गया।
जांच में सामने आया कि होटल के निर्माण के लिए सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया था। वहीं स्कूल के निर्माण में भी लगभग एक नाली जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। इस आधार पर प्रशासन ने लाखन नेगी को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है। अधिकारियों का कहना है कि तय समय सीमा में अतिक्रमण न हटाने की स्थिति में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है और लोग प्रशासन के इस कदम को सख्त लेकिन जरूरी बता रहे हैं।