सोशल मीडिया पर बना फर्जी चेहरा, जाल में फंसी नैनीताल की युवती, राज खुला तो हरियाणा पहुंची पुलिस; पढ़ें पूरा मामला

नैनीताल जिले में फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया। मोबाइल से निजी सामग्री बरामद, आगे की जांच जारी।

Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए नैनीताल पुलिस सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर एक युवती को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।

फर्जी अकाउंट से आपत्तिजनक सामग्री की गई अपलोड

आरोपी युवक ने फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर पीड़िता की निजी और आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने इन पोस्ट को हटाने के बदले पीड़िता पर और निजी वीडियो भेजने का दबाव बनाया। इससे पीड़िता गहरे मानसिक तनाव में आ गई।

परिजनों को जान से मारने की धमकी

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने आरोपी की मांग मानने से इनकार किया, तो उसने उसके पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दी। लगातार मिल रही धमकियों से डरी युवती ने हिम्मत जुटाकर 29 जुलाई 2025 को लालकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई।

नैनीताल जाने वालों के लिए बड़ी खबर, बदला गया कैंचीधाम का रूट, जानें नया ट्रैफिक प्लान

एसएसपी के निर्देश पर बनाई गई विशेष टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आरोपी को किसी भी हालत में गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

फर्जी सोशल मीडिया आईडी से ब्लैकमेलिंग (Img- Internet)

लोकेशन बदलकर बचने की कर रहा था कोशिश

जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके। पुलिस टीम ने सर्विलांस, तकनीकी विश्लेषण और डिजिटल ट्रैकिंग के जरिए आरोपी की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी।

हरियाणा से हुई गिरफ्तारी

लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को हरियाणा के रोहतक–झज्जर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसकी जांच में चौंकाने वाले सबूत सामने आए।

मोबाइल से मिले निजी वीडियो और तस्वीरें

पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल फोन की गैलरी में पीड़िता के निजी वीडियो और तस्वीरें सुरक्षित पाई गईं। इससे आरोपी के खिलाफ आरोपों की पुष्टि हो गई। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बर्फ की सफेद चादर में लिपटा नैनीताल, ठंड बढ़ी तो गर्म हुआ पर्यटन कारोबार

ऑनलाइन अपराधों पर जीरो टॉलरेंस

नैनीताल पुलिस का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ ऑनलाइन अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे मामलों में बिना देरी कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि कोई भी अपराधी खुद को कानून से ऊपर न समझे। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि किसी भी साइबर अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 25 January 2026, 11:51 AM IST

Advertisement
Advertisement