

नैनीताल के हल्दवानी में सोमवार को पुलिस और सेना ने माकड्रिल की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हल्द्वानी वॉकवे मॉल में 4 आतंकी ढेर
नैनीताल: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशों पर पुलिस ने सोमवार को हल्द्वानी के एक मॉल में मॉक ड्रिल की। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इस मॉकड्रिल को किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस फोर्स ने आतंकी घटना होने की स्थिति में उसे रोकने, घायलों को समुचित इलाज और उस दौरान सामने आने वाली हर परिस्थिति का सामना करने का अभ्यास किया।
माकड्रिल के दौरान पुलिस और सेना की टीम
नैनीताल रोड स्थित वॉक-वे मॉल में घुसे 4 आतंकवादियों को मौके पर ढेर किया तो एक को गिरफ्तार किया दो को घायल किया। इसमें 1 नागरिक भी घायल हुआ। हालांकि यह सब अभ्यास का हिस्सा था।
मॉकड्रिल में दिखाया गया कि आतंकवादी घटना के दौरान किस प्रकार रेस्क्यू अभियान चलाया जाता है। पुलिस ने मॉक ड्रिल के तहत माल के अंदर चार आतंकवादियों को मार गिराया और एक को गिरफ्तार किया। जिसमें कई घायलों को रेस्क्यू किया।
मौक ड्रिल के दौरान अभ्यास करती सेना और पुलिस की टीम
इस अभियान में पुलिस के जवानों ने मॉल में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा।
पुलिस ने आतंकवादी घटना के दौरान किस प्रकार से क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया जाता है, और यातायात को किस प्रकार से डायवर्ट किया जाता है, उसको लेकर सभी चीज मॉकड्रिल के माध्यम से किया।
मॉकड्रिल के तहत आतंकवादियों की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। कुछ ही मिनटों में एसएसबी, एसडीआरएफ, क्यूआरटी, एटीएस भी पहुंची। पूरे मॉल को को खाली करा लिया गया। फायरिंग में 4 आतंकी ढेर हो गया। जबकि 1 आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया।
माक ड्रिल के दौरान अभ्यास करती पुलिस टीम
इस अभियान को लेकर एसपी सिटी हल्द्वानी ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद प्रत्येक शहर में मॉक ड्रिल की जा रही है जिसमें हर चीजों को बारीकी से किया जा रहा है।
सीओ सिटी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी ने अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन किया। एक से सवा घंटे के इस ऑपरेशन के जरिये आतंकवादियों से लड़ने की पूरी ट्रेनिंग भी मिली। यहां सभी से फीड बैक भी लिया गया ताकि यदि ऐसी परिस्थिति आए तो कमियों को भी दूर किया जा सके।